दमोह। परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थी क्या-क्या नहीं करते. कोई मंदिर जाकर भगवान को प्रसाद चढ़ाता है तो कोई कुछ और तरकीब लगाता है. कुछ स्टूडेंट्स उत्तरपुस्तिका में ही टोने-टोटके करते हैं. दमोह में कक्षा दसवीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान कई रोचक बातें सामने आ रही हैं. दमोह में मूल्यांकन का काम विभिन्न स्कूलों में हो रहा है. ताजा मामला शहर के शासकीय एक्सीलेंस स्कूल का है. यहां पर मूल्यांकन के दौरान दो रोचक मामले सामने आए हैं.
उत्तरपुस्तिका में जांच के दौरान मिला 100 का नोट
एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका के साथ ₹100 का नोट टेप से चिपका दिया. साथ ही उसमें मूल्यांकनकर्ता शिक्षक से पास करने की गुहार लगाई है. एक अन्य पुस्तिका में एक छात्र ने पूछे गए प्रश्नों के उत्तर तो नहीं लिखे लेकिन पूरी कॉपी में ओम नमः शिवाय मंत्र लिख दिया. मंत्र लिखने के बाद आखिरी में उसने विनम्रता के साथ मूल्यांकनकर्ता से पास करने की प्रार्थना की. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मूल्यांकन के दौरान इस तरह की बातें सामने आई हैं. इसके पहले भी कई बार छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में ऊंटपटांग उत्तर लिखे या फिर अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर पास करने की गुहार लगाई.
ALSO READ: चीटिंग नहीं कराई तो जान से मार दूंगा, बोर्ड एग्जाम के सेंटर हैड को नेताजी की धमकी? एग्जाम में नकल रोकने के लिए भिंड जिला प्रशासन ने अपनाया गजब तरीका, कोचिंग के टीचर्स नजरबंद |
एक छात्र ने पूरी कॉपी में उत्तर की जगह मंत्र लिखा
वैसे नियम यह है कि जो शिक्षक परीक्षा में उपस्थित रहता है, वह परीक्षा समाप्त होने के बाद जब उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करता है तो यह उसकी जवाबदारी होती है कि वह प्रत्येक उत्तर पुस्तिका को अच्छे से चेक करें कि कहीं उसमें कोई अन्य चीज संलग्न तो नहीं की गई है. लेकिन जल्दबाजी में कई बार पर्यवेक्षक उत्तर पुस्तिका तो कलेक्ट कर लेते हैं लेकिन उनकी जांच नहीं कर पाते. इस कारण उत्तरपुस्तिकाएं सीधे पैक हो जाती हैं. एक्सीलेंस स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक मनीष नेमा ने बताया कि जब वह कॉपी जांच रहे थे तो एक कॉपी में बाकायदा टेप से चिपका हुआ ₹100 का नोट निकला. दूसरी कॉपी में ओम नमः शिवाय लिखा हुआ था. दोनों ही छात्रों ने पास करने की गुहार लगाई है.