भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चों को 10वीं व 12वीं का पेपर देने का झांसा देकर रुपये ऐंठने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चों को 10वीं 12वीं का पेपर देने का झांसा देकर ठग रहे थे. पैसे लेने के बाद बच्चों को सैम्पल पेपर देकर गुमराह कर रहे थे. बच्चों को झांसे में लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल, MP BOARD OFFICIAL, MP BOARD PAPER LEAKS आदि नाम से टेलीग्राम पर ग्रुप तैयार किये थे.
बोर्ड का लोगो लगाकर ठगी : सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल के सहायक आयुक्त सुजीत तिवारी ने बताया कि थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल को एक शिकायत मिली थी कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वीं,12वीं का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाये जा रहे हैं. बोर्ड द्वारा जल्द ही आने वाले समय मे 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसलिए गंभीरता से लेते हुये इस पर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आनलाइन लिया पेमेंट : दोनों आरोपी अलग-अलग ग्रुप मे 499/-रु,699/-रु देने पर प्रायवेट ग्रुप मे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर पैसे ले रहे थे. ये पैसे पेटीएम, फोन पे आदि के क्यूआर कोड में लिए जा रहे थे. सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यों व तकनीकी एनालिसिस के आधार पर आरोपी धीरज खत्री को उज्जैन एवं एक अन्य बाल अपचारी को भोपाल से गिरफ्तार किया. अपराध में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन , 02 सिम कार्ड को भी जब्त किया गया.