भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा सीट से प्रत्याशी विष्णु दत्त (वीडी) शर्मा ने पिछले 5 सालों में कमाई के मामले में लंबी छलांग लगाई है. 5 साल में वीडी शर्मा लखपति से करोड़पति हो गए. बुधवार को उन्होंने खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. 5 साल पहले वीडी इसी सीट से चुने गए थे, तब उनकी संपत्ति करीब 68 लाख और पत्नी की कुल चल-अचल संपत्ति को मिलकर करीबन 1 करोड़ रुपए थी, जिसमें अब 4 गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है
साल 2019 में कितनी संपत्ति के मालिक थे वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन के साथ संपत्ति का ब्यौरा पेश किया था. उस समय वीडी शर्मा की नगदी, बैंक बैलेंस सहित कुल चल संपत्ति 21 लाख 37 हजार 581 रुपए और पत्नी स्तुति शर्मा की 17 लाख 49 हजार 240 रुपए बताई थी.
- 2019 में वीडी शर्मा के पास गाड़ियों के नाम पर सिर्फ 2005 मॉडल की एक बाइक सीडी डाउन थी. 342 ग्राम की पुस्तैनी ज्वैलरी और 117 ग्राम की खरीदी गई ज्वैलरी थी
- पत्नी स्तुति शर्मा की कुल चल संपत्ति 17 लाख 49 हजार 240 रुपए थी. इसमें 2016 मॉडल की मारुति रिट्ज कार, 162 ग्राम गिफ्टिड और 52 ग्राम क्रय की गई ज्वैलरी थी
अब साल 2024 में शपथ पत्र के अनुसार वीडी शर्मा की संपत्ति
- विष्णुदत्त शर्मा ने शपथ पत्र में नगदी, बैंक बैलेंस सहित अपनी कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 44 लाख 41 हजार 16 रुपए, जबकि पत्नी स्तुति शर्मा की 32 लाख 15 हजार 621 रुपए बताई है.
- वीडी शर्मा के पास 50 लाख रुपए कीमत की 1 टोयोटा फोरच्युनर, 2 टोयोटा इनोवा और एक बाइक है. जबकि सोने की ज्वैलरी 2019 के बराबर ही है
- वीडी शर्मा के पास हाथ में कुल नगदी 2 लाख 64 हजार, जबकि पत्नी के पास 25 हजार रुपए है
वीडी शर्मा की 5 साल में अचल संपत्ति कितनी बढ़ी
- 2019 में वीडी शर्मा ने अपने शपथ पत्र में कुल अचल संपत्ति का मूल्य करीबन 42 लाख रुपए बताई थी. 2019 में वीडी शर्मा के पास मुरैना में 0.840 एकड़ कृषि भूमि, भोपाल के दानिश हिल्स में एक डुप्लेक्स था. जबकि पत्नी स्तुति शर्मा के पास जबलपुर में एक मकान बताया गया था, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए थी. इस तरह वीडी शर्मा की कुल अचल संपत्ति करीबन 67 लाख रुपए दशाई गई थी.
- 2024 में वीडी शर्मा ने अपने शपथ पत्र में अपनी कुल अचल संपत्ति करीबन 3 करोड़ की बताई है. वीडी शर्मा अब एक वेयरहाउस के मालिक हैं. यह वेयरहाउस उन्होंने जबलपुर के पाटन में 71 हजार स्क्वायर फीट जमीन लीज पर लेकर बनवाया है. इसमें उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है. इसके अलावा मुरैना में अलग-अलग स्थानों पर 0.840 एकड़, 0.012 एकड़, 0.042 एकड़, 1.43 एकड़, 0.462 एकड और 0.660 एकड़ भूमि है. भोपाल के दानिश हिल्स में डुप्लेक्स भी है.
- वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति शर्मा ने जून 2021 को 1.71 हेक्टेयर भूमि पाटन, जबलपुर को खरीदी. जबकि दिसंबर 2023 को उनके पिता ने जबलपुर में 0.810 हेक्टेयर भूमि उन्हें गिफ्ट की है. उनके पास जबलपुर में एक मकान भी है.
- वीडी शर्मा ने कार लोन, टर्म लोन, गोडाउन के लिए लोन के रूप में 1 करोड़ 84 लाख रुपए की देनदारियां भी दिखाई हैं.