ETV Bharat / state

सीधी में पेड़ पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने दिलवाई बीजेपी की सदस्यता, कारण जान रह जाएंगे हैरान - MP BJP Membership Tree Campaign - MP BJP MEMBERSHIP TREE CAMPAIGN

मध्य प्रदेश में बीजेपी सदस्यता अभियान के बीच सीधी में कई कार्यकर्ताओं को पेड़ पर चढ़कर सदस्यता दिलवानी पड़ी. ऐसी कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद यह चर्चा हो रही है कि आखिर कार्यकर्ताओं की ऐसी क्या मजबूरी थी कि सदस्यता अभियान के लिए उन्हें पेड़ पर चढ़ना पड़ा.

MP BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN SIDHI
सीधी में बीजेपी सदस्य बनाने कार्यकर्ता पेड़ पर चढ़े (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 7:57 PM IST

सीधी: बीजेपी का सदस्यता अभियान दूसरे चरण में चल रहा है. 24 सितंबर को पहले चरण का सदस्यता अभियान समाप्त हो गया है. जिसके बाद दूसरा चरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से शुरू हुआ है. सीधी जिले की बात करें तो यहां भी बीजेपी कार्यकर्ता सदस्य बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पेड़ पर चढ़कर बीजेपी के लिए सदस्य बना रहे हैं.

सदस्य बनाने पेड़ पर क्यों चढ़े कार्यकर्ता

सीधी में बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को भाजपा का सदस्य बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में खेत खलिहान में मजदूरों के साथ बैठकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदस्य बना रहे हैं. यहां के कार्यकर्ताओं की कई तस्वीर ऐसी भी सामने आईं हैं जिसमें वे झंडा लेकर पेड़ पर चढ़े नजर आ रहे हैं. दरअसल मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण वे पेड़ पर चढ़ गए ताकि नेटवर्क मिल सके और बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता पूरी करवा सकें. ऑनलाइन सदस्यता के चलते मोबाइल नेटवर्क जरूरी है और कार्यकर्ताओं को नेटवर्क खोजने के लिए ऊंचाई वाली जगह चाहिए इसलिए वे पेड़ पर चढ़ गए.

सीधी के 15 से 20 गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या (ETV Bharat)

15 से 20 गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में करीब 15 से 20 गांव ऐसे हैं जहां आज भी नेटवर्क नहीं है, या है भी तो बहुत कम नेटवर्क रहता है. यहां 90% जनसंख्या आदिवासियों की है. यहां आदिवासियों के अलावा दूसरी जाति के लोग बहुत कम ही हैं. ऐसे में कार्यकर्ता नेटवर्क ना होने वाले गांवों में ऊंचे स्थान पर जाकर नेटवर्क को तलाशते हैं और फिर लोगों को सदस्य बनाने के लिए पेड़ पर चढ़कर अपने टारगेट को पूरा कर रहे हैं. वायरल हो रही फोटो कुसमी के ग्राम पोड़ी की है यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन भाजपा कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सदस्यता क्या बनाएगी रिकार्ड, 24 दिन में 10 मिलियन पार

मोहन यादव का परफार्मेंस पर पोस्ट फार्मूला, बोले-आने वाले हैं बड़े काम, सदस्यता करके दिखा दो

कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह

बीजेपी प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने बताया कि "कुसमी तहसील के मंडल के 15-15 गांवों में कई ऐसे गांव हैं जिनमें नेटवर्क नहीं है. ऐसे में नेटवर्क को तलाशने के लिए पेड़ पर चढ़कर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान की प्रकिया को पूरा कर रहे हैं." भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह का कहना है कि "कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. इसकी वजह से वह अपना लक्ष्य पाने के लिए कोई नई तरकीब भी लगा सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं."

सीधी: बीजेपी का सदस्यता अभियान दूसरे चरण में चल रहा है. 24 सितंबर को पहले चरण का सदस्यता अभियान समाप्त हो गया है. जिसके बाद दूसरा चरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से शुरू हुआ है. सीधी जिले की बात करें तो यहां भी बीजेपी कार्यकर्ता सदस्य बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पेड़ पर चढ़कर बीजेपी के लिए सदस्य बना रहे हैं.

सदस्य बनाने पेड़ पर क्यों चढ़े कार्यकर्ता

सीधी में बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को भाजपा का सदस्य बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में खेत खलिहान में मजदूरों के साथ बैठकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदस्य बना रहे हैं. यहां के कार्यकर्ताओं की कई तस्वीर ऐसी भी सामने आईं हैं जिसमें वे झंडा लेकर पेड़ पर चढ़े नजर आ रहे हैं. दरअसल मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण वे पेड़ पर चढ़ गए ताकि नेटवर्क मिल सके और बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता पूरी करवा सकें. ऑनलाइन सदस्यता के चलते मोबाइल नेटवर्क जरूरी है और कार्यकर्ताओं को नेटवर्क खोजने के लिए ऊंचाई वाली जगह चाहिए इसलिए वे पेड़ पर चढ़ गए.

सीधी के 15 से 20 गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या (ETV Bharat)

15 से 20 गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में करीब 15 से 20 गांव ऐसे हैं जहां आज भी नेटवर्क नहीं है, या है भी तो बहुत कम नेटवर्क रहता है. यहां 90% जनसंख्या आदिवासियों की है. यहां आदिवासियों के अलावा दूसरी जाति के लोग बहुत कम ही हैं. ऐसे में कार्यकर्ता नेटवर्क ना होने वाले गांवों में ऊंचे स्थान पर जाकर नेटवर्क को तलाशते हैं और फिर लोगों को सदस्य बनाने के लिए पेड़ पर चढ़कर अपने टारगेट को पूरा कर रहे हैं. वायरल हो रही फोटो कुसमी के ग्राम पोड़ी की है यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन भाजपा कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सदस्यता क्या बनाएगी रिकार्ड, 24 दिन में 10 मिलियन पार

मोहन यादव का परफार्मेंस पर पोस्ट फार्मूला, बोले-आने वाले हैं बड़े काम, सदस्यता करके दिखा दो

कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह

बीजेपी प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने बताया कि "कुसमी तहसील के मंडल के 15-15 गांवों में कई ऐसे गांव हैं जिनमें नेटवर्क नहीं है. ऐसे में नेटवर्क को तलाशने के लिए पेड़ पर चढ़कर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान की प्रकिया को पूरा कर रहे हैं." भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह का कहना है कि "कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. इसकी वजह से वह अपना लक्ष्य पाने के लिए कोई नई तरकीब भी लगा सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं."

Last Updated : Sep 29, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.