इंदौर। राज्य सरकार की कोशिश है कि कुछ ऐसी सड़कें चिह्नित की जाएं जिन पर बिना सिग्नल के ही यातायात सुगम हो सके. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी शुरुआत इंदौर से करने का फैसला किया है. उन्होंने इंदौर नगर निगम को ऐसी सड़कें चिह्नित करने का आदेश दिया है, जिन पर बिना सिग्नल के भी ट्रैफिक चल सके. मंगलवार को इंदौर में नगर निगम द्वारा विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन समारोह और वाहनों का शुभारंभ किया गया. इसी अवसर पर विजयवर्गीय बोल रहे थे.
आने वाले समय में शहरों का ट्रैफिक संभालना बड़ी चुनौती
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "जिस तेजी से ट्रैफिक बढ़ रहा है, आने वाले समय में ये सबसे बड़ी चुनौती होगी. इंदौर में भी यही हाल है. एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में बहुत ज्यादा समय लग रहा है. पहले एक दिन में मैं 40 शादी भी अटेंड कर लेता था, क्योंकि ट्रैफिक कम था लेकिन अब एक ही दिन में 10 से 12 शादी ही अटेंड कर पाता हूं. हर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल और ट्रैफिक जाम के कारण लोगों का काफी समय सड़क पर ही निकल जाता है. इसलिए अब कोशिश की जा रही है कि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल वाले चौराहा पर अंडरपास और ओवरब्रिज के जरिए ट्रैफिक सुगम बनाया जाए."
इंदौर महापौर को सड़कें चिह्नित करने के निर्देश दिए
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा "मैंने इस संबंध में इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को भी निर्देश दिए हैं. इंदौर ने स्वच्छता के कारण पूरी दुनिया में नाम कमाया है. इसलिए इंदौर को विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. 14 मार्च को इसे लेकर बैठक आयोजित हो रही है, जिसमें आने वाले समय में इंदौर कैसा होगा, इसके लिए रणनीति तैयार होगी. शहरी क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए अब वार्ड स्तर पर संजीवनी क्लीनिक स्थापित होगी. इसे जनभागीदारी से चलाया जा सकेगा."
ये खबरें भी पढ़ें... Indore ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को खिलाए तिल के लड्डू |
संजीवनी क्लीनिक में डोनेशन के जरिए दवा उपलब्ध होंगी
विजयवर्गीय ने कहा "विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग संजीवनी क्लीनिक में डोनेशन के जरिए दवा उपलब्ध कराएंगे, जबकि डॉक्टर का वेतन भी संजीवनी क्लीनिक के लिए निर्धारित राशि से किया जा सकेगा." उन्होंने कहा "पाकिस्तान जैसे देश में जहां हिंदुओं की आबादी 30% से घटकर 3 फीसदी दी हो गई है. इसलिए सीएए नोटिफिकेशन जरूरी था. जो हिन्दू समाज के लोग विदेश में प्रताड़ित हो रहे हैं उन्हें लेकर हमारी जवाबदारी है कि उन्हें संरक्षण दें." हरियाणा में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर उन्होंने कहा "पिछली बार हमे थोड़ी सीट कम मिली थी." कांग्रेस नेताओ के पार्टी छोड़ने पर विजयवर्गीय का कहना "राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा कर रहे हैं.