भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने जल जीवन मिशन योजना में हुई गड़बड़ियों की प्रदेश स्तर पर जांच करने की मांग की है. विधायकों द्वारा योजना को लेकर सवाल उठाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से प्रदेश स्तर पर समीक्षा करने के लिए कहा है. वहीं, पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक संजय पाठक ने अपने विधानसभा क्षेत्र विजय राघवगढ़ में जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाते हुए कहा "काम पूरे हुए नहीं और भुगतान कर दिया गया. सदन में उनके सवाल को लेकर मंत्री द्वारा गलत जानकारी दी गई है. इस मामले में परतें खोलना ठीक नहीं है, लेकिन यह योजना सही रूप में जमीन पर उतर जाए तो प्रदेश में पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी."
विधायक संजय पाठक व हरदीप सिंह डंग ने सरकार को घेरा
विधायक संजय पाठक ने कहा "इतनी बड़ी योजना पिछले 75 साल में पहली बार आई है." वहीं, भाजपा विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत काम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. कांग्रेस के सीनियर विधायक अजय सिंह ने कहा "इस मामले में प्रदेश स्तर पर जांच कराई जानी चाहिए. मेरे क्षेत्र में भी पानी की टंकी बनी लेकिन पाइप नहीं लगे और जहां पाइप लगे हैं वहां नल ही नहीं हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी जी की इस योजना के लिए तारीफ करता हूं कि वह इतनी अच्छी योजना लेकर आए लेकिन प्रदेश में इस योजना का बंटाधार हो रहा है." विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी इस मुद्दे पर प्रदेश स्तर पर जांच कराने की मांग की. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर वॉकआउट भी किया।
ये खबरें भी पढ़ें... मध्य प्रदेश के इस करोड़पति मंत्री ने किया सरकारी वेतन और भत्ते नहीं लेने का ऐलान मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कब से आयेगा लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार |
विधानसभा अध्यक्ष बोले- प्रदेश स्तर पर समीक्षा हो
पक्ष और विपक्ष के विधायकों द्वारा जल जीवन मिशन को लेकर सवाल उठाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी चिंता जताई. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री सड़क योजना के बाद केंद्र सरकार की जल जीवन योजना सबसे बड़ी योजना है. यह आज की आवश्यकता भी है कि सभी नागरिकों को स्वच्छ जल मिले. पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की बात सुनकर लगता है कि इस ओर ध्यान देना चाहिए." उन्होंने मंत्री कैलाशविजयवर्गीय से कहा कि इसकी राज्य स्तर पर समीक्षा की जाए. वहीं, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि हर माह जिला एवं जल स्वच्छता समिति की बैठक की जाए इसमें सभी विधायकों को बुलाया जाएगा."