ETV Bharat / state

क्या आपको लाड़ली बहना योजना में नाम जुड़वाना है, तो पढ़िए सरकार ने सदन में क्या कहा

MP Assembly Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को लाड़ली बहना योजना का लेकर विपक्ष ने सवाल पूछे. जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने लाड़ली बहना योजना की पात्र आयु को लेकर चौंकाने वाला उत्तर दिया.

MP Assembly Session 2024
लाड़ली बहना योजना की पात्र आयु
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 3:22 PM IST

भोपाल। लाड़ली बहन योजना में शामिल होने के लिए प्रदेश की महिलाओं को अभी और इंतजार करना होगा. मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्रवाई के दौरान एक सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने लिखित जवाब में बताया है कि शेष रह गई महिलाओं का पंजीयन प्रारंभ कब किया जाएगा इसकी समय सीमा बताया जाना सम्भव नहीं है. सरकार ने माना है दिसंबर 2023 की तुलना में जनवरी 2024 में पात्र लाड़ली बहनाओं की संख्या में कमी आई है.

18 से 21साल तक की महिलाएं नहीं होंगी शामिल

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछा था कि क्या लाड़ली बहन योजना के तहत दिसंबर 2023 में पात्र महिलाओं की तुलना में जनवरी 2024 में महिलाओं की संख्या कम हुई है. बाकी रह गई महिलाओं का पंजीयन कब प्रारंभ किया जाएगा, साथ ही 18 साल से 21 साल तक की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में क्या शामिल किया जाएगा. जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि दिसंबर 2023 में पात्र महिलाओं की तुलना में जनवरी 2024 में महिलाओं की संख्या कम हुई है. मंत्री ने इसकी कई वजह बताई है. उन्होंने कहा कि कई महिलाओं ने सुरक्षा से लाभ का परित्याग किया है. इसके अलावा समग्र से डिलीट होने के कारण 1 जनवरी 2024 को 60 साल की आयु पूरी होने के कारण भी महिलाओं को बाहर किया गया है.

मंत्री निर्मला भूरिया ने साफ की लाड़ली बहना योजना की पात्र आयु

इसके अलावा आधार से समग्र डिलीट होने और मृत होने के कारण लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं की संख्या में कमी आई है. मंत्री ने कहा कि शेष रह गई महिलाओं का पंजीयन कब शुरू किया जाएगा फिलहाल इसकी समय सीमा नहीं बताई जा सकती. आपने जवाब में मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि 18 साल से 21 साल तक की महिलाओं को लाड़ली बहन योजना में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

ये भी पढ़ें:

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले प्रदेश में लाड़ली बहन योजना शुरू की थी. इस योजना में एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहाने पंजीकृत हैं जिन्हें सरकार हर माह 1250 रुपए प्रतिमाह की राशि दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि बाकी रह गई लाड़ली बहनों का भी जल्द ही योजना में पंजीयन कराया जाएगा. साथ ही महिलाओं को दी जाने वाली राशि को क्रमबद्ध तरीके से ₹3000 प्रतिमाह तक किया जाएगा.

भोपाल। लाड़ली बहन योजना में शामिल होने के लिए प्रदेश की महिलाओं को अभी और इंतजार करना होगा. मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्रवाई के दौरान एक सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने लिखित जवाब में बताया है कि शेष रह गई महिलाओं का पंजीयन प्रारंभ कब किया जाएगा इसकी समय सीमा बताया जाना सम्भव नहीं है. सरकार ने माना है दिसंबर 2023 की तुलना में जनवरी 2024 में पात्र लाड़ली बहनाओं की संख्या में कमी आई है.

18 से 21साल तक की महिलाएं नहीं होंगी शामिल

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछा था कि क्या लाड़ली बहन योजना के तहत दिसंबर 2023 में पात्र महिलाओं की तुलना में जनवरी 2024 में महिलाओं की संख्या कम हुई है. बाकी रह गई महिलाओं का पंजीयन कब प्रारंभ किया जाएगा, साथ ही 18 साल से 21 साल तक की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में क्या शामिल किया जाएगा. जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि दिसंबर 2023 में पात्र महिलाओं की तुलना में जनवरी 2024 में महिलाओं की संख्या कम हुई है. मंत्री ने इसकी कई वजह बताई है. उन्होंने कहा कि कई महिलाओं ने सुरक्षा से लाभ का परित्याग किया है. इसके अलावा समग्र से डिलीट होने के कारण 1 जनवरी 2024 को 60 साल की आयु पूरी होने के कारण भी महिलाओं को बाहर किया गया है.

मंत्री निर्मला भूरिया ने साफ की लाड़ली बहना योजना की पात्र आयु

इसके अलावा आधार से समग्र डिलीट होने और मृत होने के कारण लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं की संख्या में कमी आई है. मंत्री ने कहा कि शेष रह गई महिलाओं का पंजीयन कब शुरू किया जाएगा फिलहाल इसकी समय सीमा नहीं बताई जा सकती. आपने जवाब में मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि 18 साल से 21 साल तक की महिलाओं को लाड़ली बहन योजना में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

ये भी पढ़ें:

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले प्रदेश में लाड़ली बहन योजना शुरू की थी. इस योजना में एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहाने पंजीकृत हैं जिन्हें सरकार हर माह 1250 रुपए प्रतिमाह की राशि दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि बाकी रह गई लाड़ली बहनों का भी जल्द ही योजना में पंजीयन कराया जाएगा. साथ ही महिलाओं को दी जाने वाली राशि को क्रमबद्ध तरीके से ₹3000 प्रतिमाह तक किया जाएगा.

Last Updated : Feb 9, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.