ETV Bharat / state

नर्सिंग घोटोल पर अब सत्याग्रह बनेगा सहारा, 2 जुलाई को युवा कांग्रेस करेगी प्रदर्शन - Congress Hungama Nursing Scam - CONGRESS HUNGAMA NURSING SCAM

1 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार को जमकर घेरने वाली है. नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस 2 जुलाई को सत्याग्रह करने जा रही है.

CONGRESS HUNGAMA NURSING SCAM
2 जुलाई को युवा कांग्रेस करेगी प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 4:44 PM IST

भोपाल। प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरेगी. इसके लिए कांग्रेस सदन में जहां इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी, वहीं 2 जुलाई को युवा कांग्रेस इस घोटाले को लेकर सत्याग्रह करने जा रही है. इस सत्याग्रह में युवा कांग्रेस के प्रदेश भर के कार्यकार्ता शामिल होंगे. इस सत्याग्रह के जरिए युवा कांग्रेस तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका की जांच कराने और उनके इस्तीफे की मांग करेगी.

सरकार के सामने रखी मांग

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के मुताबिक सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं. हम चाहते हैं कि यह मुद्दा हर युवा के कानों में पहुंचे कि यदि आज वे जागरूक नहीं हुए तो शिक्षा में घोटालों का यह सिलसिला रूकने वाला नहीं है. ऐसी गड़बड़ियों आगे न हों, इसको लेकर बीजेपी सरकार ने कोई प्रणाली नहीं बनाई. युवा कांग्रेस ने मांग की है कि इस घोटाले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका की जांच कराने की जाए और तत्काल उनसे इस्तीफा लिया जाए.

चार साल युवाओं के जो बर्बाद हुए हैं, उनके लिए सरकार की क्या योजना है. सरकार को बताना चाहिए. साथ ही इस पूरे मामले में जिन अधिकारियों ने गड़बड़ी की है उन पर सरकार क्या कार्रवाई करने जा रही यह सरकार को बताना चाहिए.

यहां पढ़ें...

सोमवार से शुरू होगा विधानसभा सत्र, दो विधायकों की बदली सीट, नहीं दिखेंगे यह नेता

कांग्रेस ने जारी किया नंबर, जनता से मांग रही भ्रष्टाचार के सबूत, विधानसभा सत्र की तैयारी

सदन में विपक्ष उठाएगा मुद्दा

उधर विधानसभा में कांग्रेस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर स्थगन पर चर्चा कराने की मांग कर सकती है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायकों की तरफ से कई सवाल भी लगाए गए हैं. जाहिर है 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहेगा.

भोपाल। प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरेगी. इसके लिए कांग्रेस सदन में जहां इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी, वहीं 2 जुलाई को युवा कांग्रेस इस घोटाले को लेकर सत्याग्रह करने जा रही है. इस सत्याग्रह में युवा कांग्रेस के प्रदेश भर के कार्यकार्ता शामिल होंगे. इस सत्याग्रह के जरिए युवा कांग्रेस तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका की जांच कराने और उनके इस्तीफे की मांग करेगी.

सरकार के सामने रखी मांग

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के मुताबिक सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं. हम चाहते हैं कि यह मुद्दा हर युवा के कानों में पहुंचे कि यदि आज वे जागरूक नहीं हुए तो शिक्षा में घोटालों का यह सिलसिला रूकने वाला नहीं है. ऐसी गड़बड़ियों आगे न हों, इसको लेकर बीजेपी सरकार ने कोई प्रणाली नहीं बनाई. युवा कांग्रेस ने मांग की है कि इस घोटाले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका की जांच कराने की जाए और तत्काल उनसे इस्तीफा लिया जाए.

चार साल युवाओं के जो बर्बाद हुए हैं, उनके लिए सरकार की क्या योजना है. सरकार को बताना चाहिए. साथ ही इस पूरे मामले में जिन अधिकारियों ने गड़बड़ी की है उन पर सरकार क्या कार्रवाई करने जा रही यह सरकार को बताना चाहिए.

यहां पढ़ें...

सोमवार से शुरू होगा विधानसभा सत्र, दो विधायकों की बदली सीट, नहीं दिखेंगे यह नेता

कांग्रेस ने जारी किया नंबर, जनता से मांग रही भ्रष्टाचार के सबूत, विधानसभा सत्र की तैयारी

सदन में विपक्ष उठाएगा मुद्दा

उधर विधानसभा में कांग्रेस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर स्थगन पर चर्चा कराने की मांग कर सकती है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायकों की तरफ से कई सवाल भी लगाए गए हैं. जाहिर है 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.