भोपाल। नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक को जगह मिली है. राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नरेन्द्र मोदी के तीसरे बार की ताजपोशी के गवाह कई विदेशी मेहमान भी बने. समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों सहित करीब 7 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.
इसलिए मिली इन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह
मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केन्द्रीय मंत्री बनाया गया है. मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से 8.20 लाख वोटों से बड़ी जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवराज सिंह के स्थान पर मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में उतारे जाने के बाद से ही शिवराज हमेशा अपनी भूमिका केन्द्र में देखते आए हैं. चुनाव के दौरान उन्होंने हमेशा बयान दिया है कि वे अब दिल्ली में रहकर प्रदेश की सेवा करेंगे. राजनीतिक जानकार अजय बोकिल कहते हैं कि 'शिवराज जैसे अनुभवी नेता का मोदी कैबिनेट में चुना जाना तय था.'
वीरेंद्र खटीक फिर बने केंद्रीय मंत्री
मोदी सरकार में प्रदेश के वीरेन्द्र खटीक को मंत्री बनाया गया है. वे बीजेपी के सीनियर सांसदों में से एक हैं. मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ सीट से वीरेन्द्र खटीक बड़े अंतर से जीतकर आए हैं. 8 बार के सांसद वीरेन्द्र खटीक अनुसूचित जाति से आते हैं. पिछली सरकार में वे मोदी सरकार में प्रोटेम स्पीकर और मंत्री रहे हैं.
सिंधिया पर मोदी का भरोसा
मोदी 2.0 में एविएशन मिनिस्टर रहे पार्टी के युवा चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी वर्किंग से पीएम मोदी को खूब प्रभावित किया है. 2019 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश में बीजेपी की वापसी कराई थी. इस बार सिंधिया गुना संसदीय सीट से बड़े अंतर से जीतकर आए हैं. इस जीत से उनकी पार्टी में पकड़ और मजबूत हुई है.
डीडी उइके और सावित्री देवी ने राज्य मंत्री पद की शपथ
इसके अलावा बैतूल से सांसद चुने गए दुर्गादास उइके ने भी शपथ ली. दुर्गादास उइके ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. डीडी उइके साल 2019 में भी बैतूल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े थे. तब उन्होंने तीन लाख 60 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था. वहीं इस बार फिर डीडी उइके ने जीत हासिल की है. डीडी उइके के अलावा एमपी से एक महिला सांसद ने भी शपथ ली है. धार से सावित्री ठाकुर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है. बता दें सावित्री देवी दूसरी बार धार से सांसद चुनी गई हैं.
इन नेताओं ने भी ली शपथ
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस.जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेद्र प्रधान, जीतनराम मांझी, ललन सिंह, सर्वानंद सोनेवाल, वीरेन्द्र खटीक, गिरीराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, भूपेन्द्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत सिंह मंत्रियों को राष्ट्रपति ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.
यहां पढ़ें... मोदी 3.0 में फिर चमके ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री पद की ली शपथ, पिता का तोड़ा रिकॉर्ड केंद्र में शिवराज और महाराज बने मंत्री, नरेंद्र मोदी के साथ ली शपथ, एमपी की बढ़ी ताकत |
विदेशी मेहमान हुए शपथ ग्रहण में शामिल
नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की ताजपोशी के विदेशी मेहमान भी गवाह बने. मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, उपराष्ट्रपति अहमद अफीक, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपान के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने हिस्सा लिया.