ETV Bharat / state

चलते-चलते अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में लगी आग, इस तरह कूदकर बारातियों ने बचाई जान

रोहतास में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो में आग लग गई. जिस वजह से वाहन जलकर राख हो गया. सभी ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई.

moving car caught fire in Rohtas
रोहतास में चलती कार में आग लगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 20 hours ago

सासाराम: बिहार के रोहतास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आलम ये था कि किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई और बारातियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना डालमियानगर थाना क्षेत्र के सोन नदी स्थित मकराईन रेलवे पुल के पास की है. जहां उजले रंग की स्कॉर्पियो बारात ले जाने के दौरान सोन नदी के किनारे स्थित रोड पर धू-धूकर जलने लगी.

चलती स्कॉर्पियो में लगी आग: मौके पर मौजूद स्कॉर्पियो संख्या बीआर 26 पी ए/0226 के ड्राइवर मदन यादव ग्राम तिलौथू बाजार ने बताया कि वह तिलौथू से शादी के लिए बाराती को लेकर गोणारी बाजार जा रहा था. स्कॉर्पियो पर बच्चों सहित कुल 9 लोग सवार थे. रेलवे पुल के पास पहुंचे, तभी इंजन के पास से धुआं और आग निकलने लगी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि स्कॉर्पियो को जलते देख बारातियों ने गाड़ी से छलांग लगा दी.

रोहतास में चलती कार में आग लगी (ETV Bharat)

कैसे लगी आग?: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, आग लगने के बाद मौके पर मौजूद गाड़ी के मलिक मो. अंनजुम ने डायल 112 के अलावे आरपीएफ और स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन की दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक वाहन पूरी तरह से जल चुका था.

moving car caught fire in Rohtas
चलते-चलते स्कॉर्पियो में लगी आग (ETV Bharat)

"बारात के लिए गाड़ी बुक थी. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग जिले के तिलौथू से गोडारी बाजार एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. चलते-चलते अचानक गाड़ी में आग लग गई. हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं."- मदन यादव, स्कॉर्पियो का ड्राइवर

moving car caught fire in Rohtas
आग में जलकर स्कॉर्पियो खाक (ETV Bharat)

क्या बोलीं थानेदार?: वहीं, घटना को लेकर डालमिया नगर थाने की थानाध्यक्ष खुशी राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. स्कॉर्पियो सवार सभी बाराती बाल-बाल बच गए हैं. किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

एक्सीडेंट के बाद चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सभी लोग

ट्रक से टक्कर के बाद बाइक की टंकी ब्लास्ट, आग में जिंदा जले दो युवक, तीसरे की हालत नाजुक

पेड़ में टकराने के बाद आग का गोला बनी कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - Fire In Car

Watch: बाल-बाल बचे दूल्हा और बाराती, सिवान में बारात जा रही कार में लगी आग से हड़कंप - Siwan Burning Car

मोतिहारी में चलती कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान

सासाराम: बिहार के रोहतास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आलम ये था कि किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई और बारातियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना डालमियानगर थाना क्षेत्र के सोन नदी स्थित मकराईन रेलवे पुल के पास की है. जहां उजले रंग की स्कॉर्पियो बारात ले जाने के दौरान सोन नदी के किनारे स्थित रोड पर धू-धूकर जलने लगी.

चलती स्कॉर्पियो में लगी आग: मौके पर मौजूद स्कॉर्पियो संख्या बीआर 26 पी ए/0226 के ड्राइवर मदन यादव ग्राम तिलौथू बाजार ने बताया कि वह तिलौथू से शादी के लिए बाराती को लेकर गोणारी बाजार जा रहा था. स्कॉर्पियो पर बच्चों सहित कुल 9 लोग सवार थे. रेलवे पुल के पास पहुंचे, तभी इंजन के पास से धुआं और आग निकलने लगी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि स्कॉर्पियो को जलते देख बारातियों ने गाड़ी से छलांग लगा दी.

रोहतास में चलती कार में आग लगी (ETV Bharat)

कैसे लगी आग?: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, आग लगने के बाद मौके पर मौजूद गाड़ी के मलिक मो. अंनजुम ने डायल 112 के अलावे आरपीएफ और स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन की दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक वाहन पूरी तरह से जल चुका था.

moving car caught fire in Rohtas
चलते-चलते स्कॉर्पियो में लगी आग (ETV Bharat)

"बारात के लिए गाड़ी बुक थी. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग जिले के तिलौथू से गोडारी बाजार एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. चलते-चलते अचानक गाड़ी में आग लग गई. हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं."- मदन यादव, स्कॉर्पियो का ड्राइवर

moving car caught fire in Rohtas
आग में जलकर स्कॉर्पियो खाक (ETV Bharat)

क्या बोलीं थानेदार?: वहीं, घटना को लेकर डालमिया नगर थाने की थानाध्यक्ष खुशी राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. स्कॉर्पियो सवार सभी बाराती बाल-बाल बच गए हैं. किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

एक्सीडेंट के बाद चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सभी लोग

ट्रक से टक्कर के बाद बाइक की टंकी ब्लास्ट, आग में जिंदा जले दो युवक, तीसरे की हालत नाजुक

पेड़ में टकराने के बाद आग का गोला बनी कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - Fire In Car

Watch: बाल-बाल बचे दूल्हा और बाराती, सिवान में बारात जा रही कार में लगी आग से हड़कंप - Siwan Burning Car

मोतिहारी में चलती कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.