कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित मरहियां बाजार के समीप नेशनल हाईवे 2 पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. कार धू-धू कर जलने लगी. गनीमत रहा कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. समय रहते कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित उतर गये. कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. कार में आग लगने की सूचना पर एनएचआई व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया गया.
गर्मी के कारण आग लगने की आशंकाः कार में सवार सभी लोग कैमूर जिला चैनपुर के रहने वाले हैं. चंदौली से दुर्गावती की तरफ कार से जा रहे थे, तभी मरहिया बाजार के पास चलती कार में अचानक आग लग गयी. मौके पर अफरा तफरी मच गई. बता दें कि कैमूर जिला इस समय हीट वेव की चपेट में है. पारा 45 डिग्री तक चल गया है. आशंका जतायी जा रही है कि भीषण गर्मी के कारण ही कार में आग लगी होगी.
गर्मी में वाहन में आग लगने से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं:
- वाहन की नियमित जांच करें: इंजन, वायरिंग और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों की समय-समय पर जांच करवाएं.
- ईंधन टैंक का रख-रखाव: ईंधन टैंक को पूरी तरह से भरा न रखें और टैंक की स्थिति की जांच करें.
- वेंटिलेशन: वाहन को धूप में खड़े करने से बचें और छांव में पार्क करें, गाड़ी के अंदर वेंटिलेशन सुनिश्चित करें.
- इलेक्ट्रिक उपकरणों का सही इस्तेमाल: कार में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रिक उपकरणों का सही तरीके से उपयोग करें.
- फायर एक्सटिंग्विशर: कार में हमेशा एक फायर एक्सटिंग्विशर रखें और उसका इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- सावधानी बरतें: गाड़ी में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ न रखें.
आखों के सामने जल गयी कारः कार सवार चैनपुर निवासी जफरुल्लाह खान और इमरान खान ने बताया कि हम लोग चंदौली से आ रहे थे. दुर्गावती होते हुए चैनपुर अपने घर के लिए जा रहे थे, तभी अचानक मरहिया बाजार के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद बाहर देख रहे लोगों ने शोर गुल मचाया. हम लोग समय रहते गाड़ी से नीचे उतर गए और दूर जाकर खड़े हो गए. आंख के सामने कार धू-धू कर जल गयी.
"विभाग को सूचना मिली थी कि मरहिया बाजार के पास एक कार में आग लग गई है. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाया, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. कार में सवार सभी पांच लोग समय पर कार से बाहर निकल गये थे, इस कारण सुरक्षित बच गए हैं."- अभिनंदन पासवान, अग्निशमन विभाग के कर्मी
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: मुर्गी फार्म पर खड़े लग्जरी कार में बदमाशों ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस