नई दिल्ली/नोएडा: इन दिनों बढ़ते तापमान से जहां मौसम में गर्माहट हो रही है, वहीं आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर-70 और सेक्टर-21 में चलती कार में आग लगने के बाद दोनों ही कार चालकों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई .
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 70 स्थित पैन ओसिस सोसाइटी के पास मंगलवार शाम एक चलती इनोवा कार में आग लग गई. कार चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे लगाया और कार से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. चलती टोयोटा इनोवा डीजल कार में आग लगने के समय महिला कार चालक कार में फंस गई थी. राहगीरों ने महिला को बाहर निकाला और आग लगने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पाया. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में मेट्रो स्टेशन के नीचे चलती कार में आग लगने से जिंदा जला युवक
वहीं, सेक्टर-21a स्थित स्टेडियम के पास रेड लाइट पर होंडा अमेज पेट्रोल कार में आग लग गई. जैसे ही कार से धुआं उठा चालक नीचे उतर आया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. लोगों ने जलती हुई कार का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इसे साझा कर दिया. होंडा अमेज कार में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्र होने से यातायात आंशिक तौर पर कुछ समय तक बाधित रहा. वहीं कार मे आग लगने के बाद पीछे से आ रही अन्य गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया.
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को किनारे लगाकर यातायात को सामान्य कराया. अग्निशमन विभाग के साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस भी इस दौरान मौके पर मौजूद रही.
ये भी पढ़ें : नोएडा अग्निकांड: पेट्रोल पंप से खुद ही पेट्रोल भरते दिखे कार में जिंदा जले सॉफ्टवेयर इंजीनियर और दोस्त