ETV Bharat / state

नवादा में चलती बोलेरो में लगी आग, वाहन में सवार शख्स ने सूझबूझ से बचाई जान - Fire In Moving Bolero In Nawada - FIRE IN MOVING BOLERO IN NAWADA

Fire In Bolero In Nawada: नवादा में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

नवादा में चलती बोलेरो में आग
नवादा में चलती बोलेरो में आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 6:53 AM IST

देखें वीडियो

नवादा: बिहार के नवादा के पॉश इलाके में चलती बोलेरो में अचानक आग लग गयी. आग लगने से बोलेरो सवार व्यक्ति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक बोलेरो पूरी तरह से जल चुका था.

नवादा में चलती बोलेरो में आग
नवादा में चलती बोलेरो में आग

चलती बोलेरो में लगी आग: घटना नगर थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड बाजार में घटी है. बताया गया कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजीत कुमार अपने परिवार को नवादा रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक बोलेरो से तेज धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद गाड़ी रोककर वाहन मालिक बाहर निकले. अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा बोलेरो उसकी चपेट में आ गया.

बोलेरो सवार ने बचाई जान: हालांकि गणीमत रही कि बोलेरो सवार संजीत कुमार को कुछ नहीं हुआ. इधर बोलेरो में आग लगता देख आस-पास के इलाके में भी अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. लोगों ने तुरंत ही आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. वहीं जब तक टीम पहुंचती तबतक स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

नवादा में चलती बोलेरो में आग
नवादा में चलती बोलेरो में आग

जलकर नष्ट हुआ बोलेरो: जिसके बाद दमकल की टीम ने घटनास्थल पहुंच कर आग बुझाया, लेकिन तबतक चार पहिया वाहन पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुका था. वहीं घटनास्थल पर नगर थाने की पुलिस ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: खेत में जलती बीड़ी पीकर फेंकने से भड़की आग, लोगों ने आरोपी बुजुर्ग को पीटा, 20 एकड़ गेहूं की फसल हुई राख - Fire in wheat crop in Bettiah

देखें वीडियो

नवादा: बिहार के नवादा के पॉश इलाके में चलती बोलेरो में अचानक आग लग गयी. आग लगने से बोलेरो सवार व्यक्ति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक बोलेरो पूरी तरह से जल चुका था.

नवादा में चलती बोलेरो में आग
नवादा में चलती बोलेरो में आग

चलती बोलेरो में लगी आग: घटना नगर थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड बाजार में घटी है. बताया गया कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजीत कुमार अपने परिवार को नवादा रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक बोलेरो से तेज धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद गाड़ी रोककर वाहन मालिक बाहर निकले. अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा बोलेरो उसकी चपेट में आ गया.

बोलेरो सवार ने बचाई जान: हालांकि गणीमत रही कि बोलेरो सवार संजीत कुमार को कुछ नहीं हुआ. इधर बोलेरो में आग लगता देख आस-पास के इलाके में भी अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. लोगों ने तुरंत ही आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. वहीं जब तक टीम पहुंचती तबतक स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

नवादा में चलती बोलेरो में आग
नवादा में चलती बोलेरो में आग

जलकर नष्ट हुआ बोलेरो: जिसके बाद दमकल की टीम ने घटनास्थल पहुंच कर आग बुझाया, लेकिन तबतक चार पहिया वाहन पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुका था. वहीं घटनास्थल पर नगर थाने की पुलिस ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: खेत में जलती बीड़ी पीकर फेंकने से भड़की आग, लोगों ने आरोपी बुजुर्ग को पीटा, 20 एकड़ गेहूं की फसल हुई राख - Fire in wheat crop in Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.