जयपुर: वन्यजीव जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं. जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में पैंथर के मूवमेंट से दहशत का माहौल बन गया. गुरुवार रात को छापर की ढाणी में पैंथर देखा गया है. पैंथर एक दीवार पर चढ़ते उतरते सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. पैंथर आने की सूचना से घबराए लोग पूरी रात भर चैन से सो नहीं पाए. पहले भी कई बार पैंथर इलाके में आ चुका है. पालतू पशुओं का भी शिकार कर चुका है. ऐसे में लोगों ने वन विभाग से अपील की है कि जंगली जानवरों को जंगल में रोकने के लिए इंतजाम किया जाए. पैंथर किसी पर भी हमला कर सकता है. क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट को देखते हुए पिंजरा लगाया जाए.
डीएफओ जगदीश गुप्ता ने बताया कि आसपास के जंगलों में पैंथर रहते हैं, कई बार जंगलों से निकलकर आबादी इलाके में चले आते हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार पैंथर की सूचनाएं मिली थी जिसको पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे. लेकिन पैंथर फिर से वापस जंगल में लौट जाते हैं. इस बार भी हमने वन विभाग की टीम को इलाके में सर्च के लिए भेजा है. छापर की ढाणी निवासी लालचंद सैनी ने बताया कि गुरुवार रात को ढाणी में पैंथर घूम रहा था. पैंथर को देखकर लोग अपने घरों में घुस गए. आसपास के लोगों ने एक दूसरे को पैंथर के आने की सूचना दी. इससे इलाके में दशरथ का माहौल बन गया. पैंथर घरों के बाहर घूम रहा था.
पढ़ें: राजसमंद: नरभक्षी पैंथर ने बकरियां चरा रही महिला का किया शिकार
इसके बाद सड़क की तरफ एक दीवार पर चढ़ते उतरते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. पहले भी कई बार पैंथर आ चुका है. आसपास के इलाके में कई पालतू पशुओं का भी शिकार कर चुका है. वन विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है. लेकिन जंगली जानवरों को जंगल में रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली रोड पर भानपुर और जमवारामगढ़ की तरफ लोगो पर पैंथर द्वारा हमला करने की घटनाएं हो चुकी है. जमवारामगढ़ के टोडा मीणा इलाके में बच्चे को भी पैंथर उठाकर ले गया था. नांगल तुलसीदास गांव में खेत में ज्वार काटने का काम कर रही महिला पर भी पैंथर ने हमला कर दिया था.