जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी और छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित पं. रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी के बीच शनिवार को शोध और शैक्षणिक आदान-प्रदान को लेकर एमओयू (Memorandum of understanding) साइन किया गया. इस एमओयू के बाद पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता के विकास को लेकर दोनों शिक्षक संस्थान विशेषज्ञता और उपलब्ध संसाधनों का भी पारस्परिक रूप में उपयोग कर सकेंगे. साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज और टैक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे आयामों को भी इस एमओयू में शामिल किया गया है.
राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा और पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएन शुक्ला की उपस्थिति में आरयू रजिस्ट्रार अवधेश सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस एमओयू के साथ ही दोनों शिक्षण संस्थानों के शोध कार्यक्रम और शैक्षणिक आदान-प्रदान की दिशा में एक औपचारिक सहमति बन गई है.
पढ़ें : राजस्थान विश्वविद्यालय की एडीशनल सब्जेक्ट डिग्री पर सवाल भी, बवाल भी
इस संबंध में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक कार्यकमों, पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता के विकास को लेकर अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों का भी पारस्परिक रूप में उपयोग कर सकेंगे. साथ ही दोनों संस्थान अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन समर रिसर्च इंटर्नशिप को प्रोत्साहित करने का भी काम करेंगे. रिसर्च आधारित स्टार्ट अप और इण्डस्ट्री प्रोजेक्ट शुरू करने की दिशा में आवश्यक परामर्श के साथ ही इन्क्यूबेशन सेन्टर स्थापित करना भी इस एमओयू का अहम हिस्सा है.
वहीं, फैकल्टी के साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज, संयुक्त सेमिनार और वर्कशॉप, अल्पकालीन शैक्षणिक कार्यक्रम, टैक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे मुख्य आयामों को भी इस एमओयू में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि इस सहमति के आधार पर दोनों यूनिवर्सिटी अपने सांझा हितों को दृष्टिगत रखते हुए पीजी डिप्लोमा के साथ ही दूसरे शैक्षणिक कार्यक्रमों में जॉइंट डिग्री प्रोग्राम शुरू करने की संभावनाओं की दिशा में भी काम करेंगे.