मोतिहारीः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह इस वक्त भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी कड़वाहट समाप्त नहीं हुई है. मोतिहारी में सोमवार को उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनेगी. नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री होंगे, इस सवाल को टालते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद देखा जाएगा. आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर द्वारा अपने अभियान को एक राजनीतिक पार्टी का रुप देने का स्वागत किया.
"केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है. जिस प्रकार से केंद्र और प्रदेश की सरकार ने काम किया है, उसके हिसाब से रिजल्ट 2025 के विधानसभा चुनाव में आएगा. मुझे ऐसा लगता है कि बिहार में अगली सरकार भी एनडीए की बनेगी."-आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
प्रशांत किशोर के प्रयास का स्वागतः मोतिहारी पहुंचे आरसीपी सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री से प्रशांत किशोर द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को एक नए राजनीतिक दल की घोषणा किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो लोकतंत्र में बड़ी अच्छी चीज होती हो. अब लोग राजनीति में आना चाह रहे हैं और अपना एक दल बनाकर जनता की सेवा करना चाहते हैं. यह तो बड़ी अच्छी सोच है. प्रशांत किशोर का प्रयास स्वागत योग्य है.
मनु भाकर को दी बधाई: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर द्वारा कास्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि मनु ने देश का नाम रोशन किया है. बिहार में बढ़े अपराध पर पूछे गए सवाल के जबाब में आरसीपी सिंह ने सरकार का बचाव किया. लेकिन उन्होंने अधिकारियों की जबाबदेही तय करने की बात कही. पत्रकार सम्मेलन में आरसीपी सिंह के साथ लव किशोर निषाद समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे.
कभी नीतीश के करीबी थेः आरसीपी सिंह (रामचंद्र प्रसाद सिंह) एक भारतीय राजनेता और पूर्व सिविल सेवक हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. पहले जनता दल (यूनाइटेड) के सदस्य थे. वे नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे. जदयू में रहते हुए उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया है. बाद में नीतीश कुमार से उनका मनमुटाव हो गया, जिसके बाद उन्होंने जदयू छोड़ दी. फिर, भाजपा में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ेंः