मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पुलिस ने राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. राहुल सीएसपी संचालक था और उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक नाबालिग ने सुपारी लेकर की. आरोपी एमपी के कुख्यात दुर्लभ कश्यप का फॉलोअर है.
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फॉलोअर है आरोपी : पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी मध्य प्रदेश के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित है. उसने अपना निक नाम 'दुर्लभ सरकार' रखा है और सोशल मीडिया पर इसी नाम से अकाउंट बना रखा है. घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है. राहुल की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में कुल चार लोग शामिल थे. तीन अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
60 हजार में दी गई थी सुपारी : पुलिस के अनुसार सीएसपी संचालक राहुल कुमार हॉस्टल, स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के खाता खोलने के लिए उसका मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड लेता था. उसके बाद वह लड़कियों से लिए गए नंबर पर फोन करके उनसे बात करने की जुगत में लगा रहता था. राहुल लड़कियों से कई घंटे तक बात करता था और राहुल की यही बात एक लड़की के आशिक को नागवार गुजरी. उसने पहले कई बार राहुल को समझाया था. लेकिन राहुल नहीं माना. उसके बाद लड़की के आशिक ने एक अन्य साथी की मदद से 60 हजार रुपया में एक शूटर से बात की और घटना को अंजाम दिलवाया.
72 घंटे में हुआ हत्याकांड का खुलासा : एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सीएसपी संचालक हत्याकांड के खुलासा को लेकर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने 72 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जो नाबालिग है. पूछताछ में उसने बताया कि प्रेम प्रसंग में सीएसपी संचालक की हत्या हुई है.
''सीएसपी संचालक की हत्या मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में प्रयुक्त बाईक और अपराधियों द्वारा पहने गए कपड़ा को बरामद किया गया है. वारदात के सफल उद्भेदन करने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी
13 नवंबर को हुई थी वारदात : बतादें कि जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में मुरारपुर चौक स्थित सीएसपी संचालक राहुल कुमार को बेखौफ अपराधियों ने 13 नवंबर को उस समय गोली मार दी जब वह अपने सीएसपी में बैठा था. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी सीएसपी संचालक को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया था. पुलिस ने घटना की जांच शुरु की और वारदात के 72 घंटा के अंदर पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बकाया रुपया मांगने गई महिला पर दबंगों ने किया एसिड से हमला