ETV Bharat / state

'बताशे के लिए मंदिर मत तोड़ना', BJP कैंडिडेट राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी में PM मोदी के नाम पर मांगा वोट - RADHA MOHAN SINGH

Motihari Lok Sabha Seat: मोतिहारी से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने पीएम मोदी के नाम पर वोट की अपील की है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सांसद की गलती की सजा देश को ना दें, नहीं तो आने वाली पीढ़ी को नुकसान होगा.

भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह
भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 7:53 AM IST

भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मोतिहारी से निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह ने जनता से पीएम मोदी के नाम पर वोट की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश ने पीएम मोदी के कार्यकाल में काफी विकास किया है. इसलिए किसी एक सांसद के गलती की सजा देश को ना दें, नहीं तो आने वाली पीढ़ी के भविष्य और जनता को नुकसान होगा.

'बताशे के लिए मंदिर ना तोड़ें': राधा मोहन सिंह ने अपने चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग मोदी के मंदिर के पुजारी हैं, और आपको बताशा ना दिया हो. लेकिन पुजारी ने अगर आपको प्रसाद के रूप में बताशा नहीं दिया हो, तो एक बताशे के लिए आप मंदिर तोड़ने की गलती ना करना. ऐसा करने से इसकी सजा देश को मिलेगी.

लालू राज पर बोला हमला: वहीं राधा मोहन सिंह ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए जनता से 2005 के पहले के लालू राज में बिहार की स्थिति पर चर्चा की और कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में व्यवसायी सुरक्षित नहीं थे. लेकिन नरेंद्र मोदी के दस वर्षों के शासनकाल में देश विकास की नई उंचाईयों पर गया है. जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है.

सम्मेलन में पहुंचे थे राधा मोहन सिंह: बहरहाल सभी पार्टियां विभिन्न जातियों को साधने में लगी हैं. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मोतिहारी सदर के वैश्य मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए वाणिज्य एवं व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें बिहार सरकार के पंचायती राज प्रकोष्ठ के मंत्री केदार गुप्ता, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता और एमएलसी जीवन कुमार अतिथि के रुप में मौजूद रहे. वहीं राधा मोहन सिंह ने जनता से वोट की अपील की.

"मैं कोई गलती करता हूं. स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार कोई गलती करते हैं. लेकिन उसकी सजा आप देश को ना दें. नहीं तो आने वाली पीढ़ी के भविष्य और आपको नुकसान होगा. हम सब तो मोदी के मंदिर के पुजारी हैं और पुजारी के नाते हो सकता है, अगर आप मंदिर आए हों और पुजारी आपको प्रसाद के रूप में बताशा नहीं दिया हो, तो एक बताशा के लिए मंदिर तोड़ने की गलती मत करना."- राधा मोहन सिंह, सांसद सह भाजपा प्रत्याशी

मोतिहारी के चुनावी मैदान में सीधी टक्कर: बता दें कि मोतिहारी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से भाजपा ने निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से वीआईपी ने राजेश कुशवाहा को टिकट दिया है. यहां एनडीए और इंडिया के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जब मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे BJP सांसद राधामोहन सिंह, टिकट कटने की होने लगी चर्चा

ये भी पढ़ें: 'मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा', आखिर BJP सांसद राधामोहन सिंह ने ऐसा क्यों कहा

भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मोतिहारी से निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह ने जनता से पीएम मोदी के नाम पर वोट की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश ने पीएम मोदी के कार्यकाल में काफी विकास किया है. इसलिए किसी एक सांसद के गलती की सजा देश को ना दें, नहीं तो आने वाली पीढ़ी के भविष्य और जनता को नुकसान होगा.

'बताशे के लिए मंदिर ना तोड़ें': राधा मोहन सिंह ने अपने चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग मोदी के मंदिर के पुजारी हैं, और आपको बताशा ना दिया हो. लेकिन पुजारी ने अगर आपको प्रसाद के रूप में बताशा नहीं दिया हो, तो एक बताशे के लिए आप मंदिर तोड़ने की गलती ना करना. ऐसा करने से इसकी सजा देश को मिलेगी.

लालू राज पर बोला हमला: वहीं राधा मोहन सिंह ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए जनता से 2005 के पहले के लालू राज में बिहार की स्थिति पर चर्चा की और कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में व्यवसायी सुरक्षित नहीं थे. लेकिन नरेंद्र मोदी के दस वर्षों के शासनकाल में देश विकास की नई उंचाईयों पर गया है. जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है.

सम्मेलन में पहुंचे थे राधा मोहन सिंह: बहरहाल सभी पार्टियां विभिन्न जातियों को साधने में लगी हैं. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मोतिहारी सदर के वैश्य मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए वाणिज्य एवं व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें बिहार सरकार के पंचायती राज प्रकोष्ठ के मंत्री केदार गुप्ता, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता और एमएलसी जीवन कुमार अतिथि के रुप में मौजूद रहे. वहीं राधा मोहन सिंह ने जनता से वोट की अपील की.

"मैं कोई गलती करता हूं. स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार कोई गलती करते हैं. लेकिन उसकी सजा आप देश को ना दें. नहीं तो आने वाली पीढ़ी के भविष्य और आपको नुकसान होगा. हम सब तो मोदी के मंदिर के पुजारी हैं और पुजारी के नाते हो सकता है, अगर आप मंदिर आए हों और पुजारी आपको प्रसाद के रूप में बताशा नहीं दिया हो, तो एक बताशा के लिए मंदिर तोड़ने की गलती मत करना."- राधा मोहन सिंह, सांसद सह भाजपा प्रत्याशी

मोतिहारी के चुनावी मैदान में सीधी टक्कर: बता दें कि मोतिहारी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से भाजपा ने निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से वीआईपी ने राजेश कुशवाहा को टिकट दिया है. यहां एनडीए और इंडिया के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जब मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे BJP सांसद राधामोहन सिंह, टिकट कटने की होने लगी चर्चा

ये भी पढ़ें: 'मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा', आखिर BJP सांसद राधामोहन सिंह ने ऐसा क्यों कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.