कैमूर : बिहार के कैमूर में दर्दनाक हादसा हुआ है. दीपावली के दिन मां-बेटे की झुलसकर मौत हो गई. वहीं तीन बच्चियों की जान बच गई है. मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का है.
कैमूर में मां-बेटे की जलकर मौत : बताया जा रहा है कि, गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में भीषण आग लग गई. जिसमें मां सहित इकलौते पुत्र की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त किरण देवी और उसके 5 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है.
फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू : सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काफी मशक्कत के बाद पाया काबू गया. हालांकि तब तक दोनों की जान चली गई थी. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
''सूचना मिलने पर हमलोग घटनास्थल पर पर पहुंचे. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. मां-बेटे की मौत हो गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.''- गिरीश कुमार, थानाध्यक्ष, दुर्गावती
दूसरे प्रदेश में काम करता है मृतका का पति : बताया जाता है कि मृतका किरन देवी के पति सिंधु केवट दूसरे प्रदेश में काम करता है. उसे घटना की सूचना दे दी गई है. इधर परिवार में मातम पसरा हुआ है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेटे को बचाने में गई मां की जान : वहीं मृत महिला की बहन सुमन देवी ने बताया कि आज सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने लगा. जिसमें मेरी बहन अपनी तीन बेटियों को बचाने में सफल रही. लेकिन इकलौटे बेटे को बचाने में मां बेटा दोनों की जलकर मौत हो गयी.
''सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा. मां-बेटे की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मैंने जिलाधिकारी से बात की है. सरकारी सहायता शाम तक मिल जाएगी.''- अशोक सिंह, पूर्व विधायक, रामगढ़
ये भी पढ़ें :-
बक्सर में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत, मायके वालों ने कहा- दहेज के लिए मार डाला
पति के सामने जिंदा जली पत्नी, नहीं खुला कार का सेंट्रल लॉक, छपरा में दर्दनाक हादसा
बिहार के रोहतास में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के चार लोगों की झुलसकर मौत