बेतिया: बिहार के बेतिया में इस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मां अपने नवजात जुड़वा शिशुओं का शव लेकर थाने पहुंची. महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने आशा के साथ मिलकर दोनों बच्चों को मार डाला.
जुड़वा बच्चों का शव ले थाने पहुंची मां: पत्नी के आरोपों के बाद पुलिस ने पति व उसके घरवालों के साथ ही आशा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र का है, जहां जुड़वां नवजात शिशु को आशा संग मिलकर पति द्वारा मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
पति पर लगाया हत्या का आरोप: हाथ मे रोते बिलखते मृत जुड़वा नवजात शिशु के शव को लेकर महिला मझौलिया थाने पहुंची हुई थी. मझौलिया थाना क्षेत्र सेनुवरिया पंचायत के वार्ड नम्बर एक निवासी काजल कुमारी ने थाने में आवेदन देकर अपने पति बुलेट पटेल सहित सतन पटेल,जुगानती देवी,मनोज पटेल,रुना देवी आदि को आरोपित करते हुए कहा है कि दहेज में एक लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग करते हैं.
पति पर प्रताड़ना का भी आरोप: मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते रहते हैं. पीड़िता महिला का कहना है कि इसी दरमियान मैं गर्भवती हो गई. मेरे पति और उनके घर वाले बच्चा गिराने का दबाव मुझ पर बनाने लगे. जब मैंने मना किया तो मेरे पति ने आशा कर्मी शांति देवी से मिलकर मेरे जुड़वा बच्चे को नुकसान करा दिया.
थानाध्यक्ष का बयान: वहीं पीड़िता ने मृत दोनों जुड़वा बच्चे को लेकर मझौलिया थाना पहुंची और थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस पूरे मामले में मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. दोनों मृत बच्चों के शव को जीएमसीएच बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"दोनों प्रेमी प्रेमिका एक ही गांव के निवासी हैं. घटना के बाद प्रेमी घर छोड़ फरार है. पुलिस महिला के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है."- अखिलेश कुमार मिश्र,मझौलिया थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः शेखपुरा में नाबालिग का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पिता ने जतायी रेप की आशंका