मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक इंटर के छात्र की चाकू से गोदकर मर्डर कर दिया गया. घटना पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र की है. जहां इंटर के एक छात्र का बोरा में लपेटा हुआ खून से सना शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मोतिहारी में चाकू गोदकर हत्या: पूर्वी चंपारण जिले के सीमावर्ती क्षेत्र घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय के पास धान के खेत के पास लोगों ने एक 21 वर्षीय इंटर के छात्र का शव खून से लथपथ एक बोरा में देखा. मृतक की पहचान निमुइया गांव के रहने वाले रामजी साह के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रुप में हुई है. जिसके शरीर पर बेरहमी से चाकू से वार कर उसकी हत्या की गई थी.
भाई के साथ गया था जन्माष्टमी मेला घूमने: मृतक विकास के भाई आकाश कुमार ने बताया कि कल शाम दोनों भाई जन्माष्टमी का मेला देखने गए थे. मेला देखकर घर लौटने पर दोनों भाई एक ही मोबाइल के हॉटस्पॉट से जोड़कर 11 बजे तक मोबाइल चलाये. उसके बाद हम लोग सोने चले गए. सुबह में भाई के हत्या की जानकारी मिली. मेरे भाई की पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है.
"घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ गांव के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान निमुईया गांव के विकास कुमार उर्फ विक्की के रुप में हुई है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है." -अशोक कुमार, डीएसपी,सिकरहना
घर 800 मीटर दूर मिला शव: भाई ने बताया कि मृतक विकास कुमार मोतिहारी में इंटर की पढ़ाई करता था. वह अपने घर निमुईंया आया था. कल रात वह गांव में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी का मेला देखने गया था. मेला देखकर वह घर आया और सो गया. मृतक का शव उसके घर से लगभग आठ सौ मीटर दूर बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें
मोतिहारी में जमीन पर दखल कब्जा को लेकर मारपीट, दो बंदूक जब्त, एक गिरफ्तार - clash in Motihari
'ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला', मोतिहारी में युवक की हत्या से सनसनी - Murder In Motihari