ETV Bharat / state

धमतरी में मोस्ट वांटेड नक्सली अरुण ढेर, 5 लाख का घोषित था इनाम - Naxalite Arun killed in Dhamtari - NAXALITE ARUN KILLED IN DHAMTARI

Naxalite Arun killed in Dhamtari धमतरी जिले के खल्लारी थाना अंतर्गत आमझर और मुहकोट के जंगल में शनिवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी.पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मारे गए नक्सली पर 5 लाख का इनाम घोषित था.Most wanted Naxalite Arun killed

Naxalite Arun killed in Dhamtari
धमतरी में मोस्ट वांटेड नक्सली अरुण ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 7:59 PM IST

धमतरी : धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद एसपी ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी के मुताबिक जिस नक्सली की मुठभेड़ में मौत हुई है,उस पर 5 लाख का इनाम घोषित था. धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद वह खुद सर्चिंग टीम का नेतृत्व कर रहे थे. आमझर के जंगल में नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग खोलकर नक्सलियों को मुंहतोड़ को जवाब दिया.

5 लाख का इनामी था नक्सली : एसपी के मुताबिक करीब 1 घंटे से ज्यादा की फायरिंग हुई और दो से ढाई सौ राउंड गोलियां चली. सर्चिंग में मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग में पुलिस को एक नक्सली का शव मिला. साथ में एक एसएलआर सेल्फ लोडिंग राइफल भी बरामद हुई. इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई है.

धमतरी में मोस्ट वांटेड नक्सली अरुण ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मारे गए नक्सली के पहचान अरुण के रूप में की गई है. जो रावस समन्वय कमेटी का कमांडर था. साथ ही सीता नदी एरिया कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है.अरुण के ऊपर पुलिस ने पांच लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.'' आंजनेय वार्ष्णेय,एसपी

SP आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि अरुण के ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित था.जिसकी पत्नी का नाम आरती है. जो रावस समन्वय कमेटी की सदस्य है. पुलिस के मुताबिक बार-बार धमतरी जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों का इकट्ठा होना, उनके किसी खतरनाक इरादे का ही संकेत है. इसे लेकर पुलिस ने धमतरी के इन संवेदनशील इलाकों में एक्टिविटी बढ़ाई है.

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, सीएम और डिप्टी सीएम ने दिया कांधा, नक्सलवाद के खात्मे की कही बात - Abujhmad Naxal encounter
भूपेश बघेल ने दी नक्सलियों के एनकाउंटर पर विष्णु देव साय सरकार को बधाई - Bhupesh Baghel congratulated Sai
नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले सीएम साय, बहादुर सोलजर्स ने कहा ठीक होकर और नक्सलियों को मारेंगे - CM Sai met soldiers injured

धमतरी : धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद एसपी ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी के मुताबिक जिस नक्सली की मुठभेड़ में मौत हुई है,उस पर 5 लाख का इनाम घोषित था. धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद वह खुद सर्चिंग टीम का नेतृत्व कर रहे थे. आमझर के जंगल में नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग खोलकर नक्सलियों को मुंहतोड़ को जवाब दिया.

5 लाख का इनामी था नक्सली : एसपी के मुताबिक करीब 1 घंटे से ज्यादा की फायरिंग हुई और दो से ढाई सौ राउंड गोलियां चली. सर्चिंग में मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग में पुलिस को एक नक्सली का शव मिला. साथ में एक एसएलआर सेल्फ लोडिंग राइफल भी बरामद हुई. इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई है.

धमतरी में मोस्ट वांटेड नक्सली अरुण ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मारे गए नक्सली के पहचान अरुण के रूप में की गई है. जो रावस समन्वय कमेटी का कमांडर था. साथ ही सीता नदी एरिया कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है.अरुण के ऊपर पुलिस ने पांच लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.'' आंजनेय वार्ष्णेय,एसपी

SP आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि अरुण के ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित था.जिसकी पत्नी का नाम आरती है. जो रावस समन्वय कमेटी की सदस्य है. पुलिस के मुताबिक बार-बार धमतरी जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों का इकट्ठा होना, उनके किसी खतरनाक इरादे का ही संकेत है. इसे लेकर पुलिस ने धमतरी के इन संवेदनशील इलाकों में एक्टिविटी बढ़ाई है.

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, सीएम और डिप्टी सीएम ने दिया कांधा, नक्सलवाद के खात्मे की कही बात - Abujhmad Naxal encounter
भूपेश बघेल ने दी नक्सलियों के एनकाउंटर पर विष्णु देव साय सरकार को बधाई - Bhupesh Baghel congratulated Sai
नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले सीएम साय, बहादुर सोलजर्स ने कहा ठीक होकर और नक्सलियों को मारेंगे - CM Sai met soldiers injured
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.