धमतरी : धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद एसपी ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी के मुताबिक जिस नक्सली की मुठभेड़ में मौत हुई है,उस पर 5 लाख का इनाम घोषित था. धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद वह खुद सर्चिंग टीम का नेतृत्व कर रहे थे. आमझर के जंगल में नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग खोलकर नक्सलियों को मुंहतोड़ को जवाब दिया.
5 लाख का इनामी था नक्सली : एसपी के मुताबिक करीब 1 घंटे से ज्यादा की फायरिंग हुई और दो से ढाई सौ राउंड गोलियां चली. सर्चिंग में मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग में पुलिस को एक नक्सली का शव मिला. साथ में एक एसएलआर सेल्फ लोडिंग राइफल भी बरामद हुई. इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई है.
''मारे गए नक्सली के पहचान अरुण के रूप में की गई है. जो रावस समन्वय कमेटी का कमांडर था. साथ ही सीता नदी एरिया कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है.अरुण के ऊपर पुलिस ने पांच लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.'' आंजनेय वार्ष्णेय,एसपी
SP आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि अरुण के ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित था.जिसकी पत्नी का नाम आरती है. जो रावस समन्वय कमेटी की सदस्य है. पुलिस के मुताबिक बार-बार धमतरी जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों का इकट्ठा होना, उनके किसी खतरनाक इरादे का ही संकेत है. इसे लेकर पुलिस ने धमतरी के इन संवेदनशील इलाकों में एक्टिविटी बढ़ाई है.