मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद के भैंसिया गांव की बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना अकरम की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने घर से बाहर बुलाकर सीने पर गोली मार दी. इमाम रामपुर जनपद के निवासी थे जो 15 साल से भैंसिया गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे थे.
यहीं पर घर बनाकर रहने लगे थे. गांव वालों का कहना है कि इमाम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर 312 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव में तड़के गांव की बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना अकरम की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौलाना अकरम 15 साल से भैंसिया की बड़ी मस्जिद के इमाम थे. रामपुर जनपद के रहने वाले थे. भैंसिया गांव में ही मकान बनाकर अपनी बीवी और 6 बच्चों के साथ रह रहे थे.
सुबह 4 बजे आया फोन: मौलाना अकरम अपने मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे. तभी तड़के 4 बजे किसी का फोन आया. फोन पर बात करने के बाद मौलाना दूसरी मंजिल से नीचे आए. बाहर निकलते ही हमलावर मौलाना को पकड़ कर घर के बराबर में एक खंडहर में ले गए और सीने से सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई.
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि भैंसिया गांव में मस्जिद के इमाम को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही 312 बोर का तमंचा पड़ा मिला है. गांव के लोग व परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः टोल टैक्स मांगने पर जेसीबी चालक ने जमकर मचाई तोड़फोड़, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान