ETV Bharat / state

रोहित की ईमानदारी के कायल हुए मुरैनावासी, लाखों का सोना पाकर भी नहीं डगमगाया ईमान - MORENA YOUTH HONESTY

मुरैना निवासी रोहित तोमर की चर्चा आज पूरे शहर में हो रही है. लोग उनकी ईमानदारी के कायल हो गए है. युवक को लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग मिला था. इस बैग को युवक ने पुलिस को सौंपकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है.

MORENA YOUTH EXAMPLE HONESTY
मुरैना निवासी युवक को मिला सोने चांदी के गहनों से भरा बैग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 7:47 AM IST

मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात महिला का सामान से भरा बैग गोपालपुर में कहीं छूट गया था. जो राहुल तोमर नामक युवक को मिला और उसने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग को सिटी कोतवाली थाने आकर थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के सुपुर्द कर दिया.

युवक ने बैग लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल (ETV Bharat)

बैग में सोने-चांदी के गहने और नकदी मिली

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने ताले लगे हुए बैग को जब वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खोला, तो उसमें किसी महिला का सामान होना पाया गया. जिसमें एक सोने की चैन, कान की एक जोड़ी झुमकी, छोटा मंगलसूत्र, दो जनानी सोने की अंगूठी और लेडीज कपड़े साड़ियां आदि प्राप्त हुई.

पीड़ित महिला ने पुलिस से की शिकायत

बता दें कि सोमवार की शाम को एक पीड़ित महिला सिटी कोतवाली पहुंची. जहां उसने अपने बैग के गायब होने की शिकायत कोतवाली थाना प्रभारी से की. तब पुलिस को पता चला कि यह बैग रीता दीक्षित पत्नी गोपाल दीक्षित का है, जो राकेश मावई वाली गली गणेशपुरा मुरैना के रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें बुलाकर बैग और उसके अंदर रखे सामान के बारे में जानकारी ली. जब महिला के जवाब से कोतवाली थाना प्रभारी संतुष्ट हुए, तो उन्होंने महिला को बैग सुपुर्द कर दिया.

यहां पढ़ें...

ईमानदारी की मिसाल बना अशोकनगर का दिलशाद, 7 लाख का सोना पाकर भी नहीं डगमगाया ईमान

ग्वालियर मेले में मासूम ने पेश की ईमानदारी की मिसाल तो पुलिस ने अपने हाथों से झुलाया झूला, देखें-क्या है मामला

महिला को सुपुर्द किया बैग

महिला अपना सामान पाकर बहुत खुश हुई और कोतवाली थाना प्रभारी का धन्यवाद किया. साथ ही ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले राहुल तोमर का भी धन्यवाद ज्ञापित किया. पुलिस ने राहुल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के अनुसार बैग में 3 से 4 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और 6 हजार नगद थे.

मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात महिला का सामान से भरा बैग गोपालपुर में कहीं छूट गया था. जो राहुल तोमर नामक युवक को मिला और उसने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग को सिटी कोतवाली थाने आकर थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के सुपुर्द कर दिया.

युवक ने बैग लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल (ETV Bharat)

बैग में सोने-चांदी के गहने और नकदी मिली

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने ताले लगे हुए बैग को जब वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खोला, तो उसमें किसी महिला का सामान होना पाया गया. जिसमें एक सोने की चैन, कान की एक जोड़ी झुमकी, छोटा मंगलसूत्र, दो जनानी सोने की अंगूठी और लेडीज कपड़े साड़ियां आदि प्राप्त हुई.

पीड़ित महिला ने पुलिस से की शिकायत

बता दें कि सोमवार की शाम को एक पीड़ित महिला सिटी कोतवाली पहुंची. जहां उसने अपने बैग के गायब होने की शिकायत कोतवाली थाना प्रभारी से की. तब पुलिस को पता चला कि यह बैग रीता दीक्षित पत्नी गोपाल दीक्षित का है, जो राकेश मावई वाली गली गणेशपुरा मुरैना के रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें बुलाकर बैग और उसके अंदर रखे सामान के बारे में जानकारी ली. जब महिला के जवाब से कोतवाली थाना प्रभारी संतुष्ट हुए, तो उन्होंने महिला को बैग सुपुर्द कर दिया.

यहां पढ़ें...

ईमानदारी की मिसाल बना अशोकनगर का दिलशाद, 7 लाख का सोना पाकर भी नहीं डगमगाया ईमान

ग्वालियर मेले में मासूम ने पेश की ईमानदारी की मिसाल तो पुलिस ने अपने हाथों से झुलाया झूला, देखें-क्या है मामला

महिला को सुपुर्द किया बैग

महिला अपना सामान पाकर बहुत खुश हुई और कोतवाली थाना प्रभारी का धन्यवाद किया. साथ ही ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले राहुल तोमर का भी धन्यवाद ज्ञापित किया. पुलिस ने राहुल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के अनुसार बैग में 3 से 4 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और 6 हजार नगद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.