ETV Bharat / state

मुरैना में बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, रोते बिलखते परिजन ने किया सड़क जाम

परिजन ने युवक को बस से धकेलने का आरोप लगाया है. कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर जीगनी गांव में सड़क जाम किया.

MORENA YOUTH DEATH FALLING FROM BUS
मुरैना में बस से गिरकर युवक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 10:50 PM IST

मुरैना: दिमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्द भटारी गांव के पास रविवार की रात बस से गिर कर एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन के घर जा रहा था. वहीं, शव के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजन ने सड़क जाम कर दिया. जिससे करीब 2 घंटे तक अंबाह मार्ग बाधित रहा. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने मुआवजा का आश्वासन देकर जाम को हटाया.

परिजन ने लगाया बस से धकेलने का आरोप

बसैया थाना क्षेत्र के जिगनी निवासी उधल माहौर (25) अपनी बहन के घर दिमनी जा रहा था. इस बीच भटारी गांव में के पास वह बस से गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, परिजन बस से युवक को धकेल देने का आरोप लगा रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बॉडी परिजन को सौंप दी गई. इसके बाद परिजनों ने डेड बॉडी को जीगनी गांव में सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और बस चालक पर कार्रवाई करने व मुआवजा की मांग करने लगे.

डेड बॉडी को सड़क पर रख किया चक्का जाम (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सिंगरौली में कार और बस की भीषण टक्कर, 50 मीटर बैक दौड़ती रही कार, देखें वीडियो

ट्रेन में चढ़ते समय बिगड़ा नाबालिग का संतुलन, फरिश्ता बनकर आया RPF जवान और बचा ली जान

प्रशासन ने दिया मुआवजे का आश्वासन

सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें हटाने की कोशिश करने लगी. लेकिन परिजन और ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. बहन सुनीता ने कहा कि "भाई को जिगनी गांव में रहने वाली उसकी बुआ ने पाला था, इसलिए बुआ और मुझे आर्थिक मदद दी जाए. काफी मशक्कत के बाद जब लोग नहीं माने, तो स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन देने के 2 घंटे पश्चात जाम खोला गया.

इस मामले में दिमनी थाना प्रभारी दीपेंद्र ने बताया कि "अभी फिलहाल मर्ग कायम किया गया है, उसकी जांच की जा रही है. अगर उसमें बस वाला दोषी पाया गया तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी."

मुरैना: दिमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्द भटारी गांव के पास रविवार की रात बस से गिर कर एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन के घर जा रहा था. वहीं, शव के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजन ने सड़क जाम कर दिया. जिससे करीब 2 घंटे तक अंबाह मार्ग बाधित रहा. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने मुआवजा का आश्वासन देकर जाम को हटाया.

परिजन ने लगाया बस से धकेलने का आरोप

बसैया थाना क्षेत्र के जिगनी निवासी उधल माहौर (25) अपनी बहन के घर दिमनी जा रहा था. इस बीच भटारी गांव में के पास वह बस से गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, परिजन बस से युवक को धकेल देने का आरोप लगा रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बॉडी परिजन को सौंप दी गई. इसके बाद परिजनों ने डेड बॉडी को जीगनी गांव में सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और बस चालक पर कार्रवाई करने व मुआवजा की मांग करने लगे.

डेड बॉडी को सड़क पर रख किया चक्का जाम (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सिंगरौली में कार और बस की भीषण टक्कर, 50 मीटर बैक दौड़ती रही कार, देखें वीडियो

ट्रेन में चढ़ते समय बिगड़ा नाबालिग का संतुलन, फरिश्ता बनकर आया RPF जवान और बचा ली जान

प्रशासन ने दिया मुआवजे का आश्वासन

सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें हटाने की कोशिश करने लगी. लेकिन परिजन और ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. बहन सुनीता ने कहा कि "भाई को जिगनी गांव में रहने वाली उसकी बुआ ने पाला था, इसलिए बुआ और मुझे आर्थिक मदद दी जाए. काफी मशक्कत के बाद जब लोग नहीं माने, तो स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन देने के 2 घंटे पश्चात जाम खोला गया.

इस मामले में दिमनी थाना प्रभारी दीपेंद्र ने बताया कि "अभी फिलहाल मर्ग कायम किया गया है, उसकी जांच की जा रही है. अगर उसमें बस वाला दोषी पाया गया तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.