मुरैना। आज के युवाओं को रील बनाने की ऐसी लत लग गई है, कि वे न वक्त देखते हैं और न हालात. बस रील बनाने लग जाते हैं, हालांकि कई बार इन सबके चक्कर में उन्हें भुगतान भी करना पड़ा है. वहीं ऐसा ही कुछ मामला मुरैना जिले से सामने आया है. यहां रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. मामला पोरसा थाना क्षेत्र के छत्तरपुरा गांव का है. यहां पर एक युवक अपने नाना की तेरहवीं में शामिल होने के लिए मामा के घर आया हुआ था.
रील बनाते वक्त गई जान
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र स्थित छत्तरपुरा गांव में महावीर सिंह तोमर की तेरहवीं का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनकी बेटी का लड़का मोनू सिंकरवार निवासी खिटोरा गांव से आया हुआ था. यहां युवक अपने रिश्तेदारों पर रौब झाड़ने के लिए लोडेड कट्टे के साथ फिल्मी स्टाइल में रील बना रहा था. तभी अचानक ट्रिगर दब गया और गोली उसके सिर को चीरती हुई निकल गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण तत्काल युवक को पोरसा ले गए. जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यहां पढ़ें... |
पुलिस कर रही जांच
यहां जिला अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जब चेक किया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद मृतक के संबंध में पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.