मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के 12 फुटा हनुमान मंदिर रोड स्थित एक मकान से आदिवासी महिला का शव मिला है. मृतिका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी फसल कटाई के लिए आदिवासी मजदूरों को ग्वालियर से लेकर आया था. उसने सभी मजदूरों को अपने मकान में ठहराया था. जिसने रात में महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और परिवार सहित फरार हो गया." जब सुबह महिला के साथ आए अन्य लोगों ने उसको खोजा तो वह आरोपी के बिस्तर पर मरी पड़ी मिली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाया है.
महिला को मजदूरी के लिए लाया था आरोपी
आपको बता दें कि मुरैना कृषि उपज मंडी प्रांगण से 12 फुटा हनुमान मंदिर के लिए जाने वाले रास्ते पर रहने वाले भूपेंद्र गुर्जर ने ग्वालियर जिले के घाटी गांव तहसील के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव से आदिवासी समाज के लगभग 11 लोगों को बाजरा काटने के लिए मजदूरी पर मुरैना लाया था. बताया जाता है कि भूपेंद्र ने सभी को अपने मकान में ठहराया था. एक कमरे में 4 महिलाओं को और दूसरे कमरे में पुरुषों को सोने के लिए बोला था.
बिस्तर पर मृत पड़ी मिली महिला
मृतिका के परिजन हरिराम का आरोप है कि "भूपेंद्र देर रात्रि में एक आदिवासी महिला को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. सुबह जब अन्य लोग जागे तो महिला अपने बिस्तर से गायब थी. लोगों ने उसे अन्य कमरों में खोजा, तो वह भूपेंद्र के बिस्तर पर मृत पड़ी मिली. जिसकी सूचना तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है."
यहां पढ़ें... छतरपुर में दुष्कर्म-हत्या के इनामी आरोपी ने सुसाइड कर पुलिस को चौंकाया भोपाल में मासूम से हैवानियत के आरोपी की कुंडली भी खौफनाक, ये है आपराधिक रिकॉर्ड |
सभी पहलुओं पर पुलिस कर रही जांच
मृतिका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद आरोपी अपने परिवार सहित फरार बताया जा रहा है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार का कहना है कि "अभी फिलहाल मर्ग कायम कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. मृतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी. इसके बाद संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है."