मुरैना। पुरानी कहावत है बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया. इस कहावत को चरितार्थ करती हुई एक घटना सामने आई है. यहां पर संपत्ति के लिए नशेड़ी बेटों ने न सिर्फ अपनी मां की पिटाई की, बल्कि सिर में बका मारकर जान से मारने का प्रयास भी किया और बहन को भी पीटा. मारपीट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना जौरा थाना क्षेत्र स्थित नवोदय स्कूल रोड की है. मां को खून से लथपथ हालत में जमीन पर तड़पता हुआ देख उसकी बेटी जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नशे के पैसे न देने पर वृद्ध मां की डंडों से पिटाई
जिले के जौरा थाना क्षेत्र में आने वाले नवोदय स्कूल रोड पर कलावती रावत अपने परिवार के साथ रहती है. कलावती के 4 बेटे हैं. इनमें से दो बेटे मनीष रावत और मोनू रावत नशे के आदी है. नशा करने के लिए जब भी उनको पैसों की जरूरत पड़ती है, बल पूर्वक वृद्ध मां से ले जाते है. कुछ दिन पहले मनीष और मोनू ने मां से प्लाट बेचने की बात कही, तो उसने साफ मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर दोनों बेटे वृद्ध मां से झगड़ा करने लगे. इस पर कलावती ने अपनी बेटी रेखा को ससुराल से बुलवा लिया. बीती रात को मनीष और मोनू नशे में धुत्त होकर घर पहुंचे तो फिर मां से झगड़ा करने लगे. मां ने विरोध किया तो दोनों ने एक राय होकर वृद्ध मां की डंडों से मारपीट शुरू कर दी.
मां को बका से मारा, बहन की भी की पिटाई
इसी दौरान मनीष ने लोहे का बका मां के सिर पर दे मारा. जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर तड़पने लगी. मां को बचाने के लिए उनकी बेटी रेखा उसके पास पहुंची तो भाइयों ने उसकी भी डंडों से पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों भाई मौके से भाग गए. मारपीट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मां को खून से लतपथ हालत में जमीन पर तड़पता देख रेखा उसे जौरा अस्पताल लेकर पहुंची. यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने वृद्धा को गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया.
यहां पढ़ें... |
बेटी ने पुलिस पर लगाए आरोप
रेखा ने जौरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'झगड़े के दौरान उसने पुलिस को कई बार कॉल किये, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस आरोपियों से मिली हुई है.' इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है की 'संबधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है की इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें.'