ETV Bharat / state

मुरैना में गाड़ी से खींचकर असिस्टेंट इंजीनियर की पिटाई, जानिए घटना के पीछे का सच - Morena Assistant engineer assaulted - MORENA ASSISTANT ENGINEER ASSAULTED

मुरैना के चनोटी पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा कर लौट रहे असिस्टेंट इंजीनियर के साथ मारपीट की गई. मारपीट करने वाले सरपंच पति और उनके 2 बेटों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

MORENA ASSISTANT ENGINEER ASSAULTED
गाड़ी से खींचकर असिस्टेंट इंजीनियर की पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 10:47 PM IST

मुरैना। चनोटी पंचायत अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि असिस्टेंट इंजीनियर ब्लॉक पंचायत के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे तभी महिला सरपंच के पति और बेटों ने उनके साथ मारपीट की. इंजिनियर ने आरोप लगाया है कि सरपंच के परिजन जबरन पंचायत के निर्माण कार्यों की मूल्यांकन रिपोर्ट और भुगतान कराने का दबाव बना रहे हैं.

इंजिनियर की गाड़ी रोककर मारपीट की गई (ETV Bharat)

इंजीनियर की गाड़ी रोककर मारपीट

मनरेगा के असिस्टेंट इंजीनियर दिलीप अग्रवाल मंगलवार की देर शाम चनोटी पंचायत से निर्माण कार्यों की समीक्षा करके जनपद कार्यालय सबलगढ़ वापस लौट रहे थे. इस दौरान टोंगा महिला सरपंच के पति महावीर शर्मा और उनके 2 बेटे अश्वनी और चेतन ने गौड़ कॉलोनी सबलगढ़ के सामने असिस्टेंट इंजीनियर की गाड़ी को रोक लिया. सरपंच पति ने दिलीप अग्रवाल से कहा कि "मनरेगा के जो बिल रुके पड़े हैं उनका मूल्यांकन कर जल्दी से भुगतान कराओ." अस्सिटेंट इंजीनियर ने उसे बताया कि बिल उच्च अधिकारियों के पास रुके हुए हैं. जिसके बाद सरपंच पति और दोनों बेटों ने अस्सिटेंट इंजीनियर को गाड़ी से खींचकर उनके साथ मारपीट कर दी.

ये भी पढ़ें:

नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा

खुद की कार में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, शहडोल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना

शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज

घटना के बाद जनपद के सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर थाने पहुंचे. अस्सिटेंट इंजीनियर दिलीप अग्रवाल ने सबलगढ़ थाने में अपने सभी साथियों के साथ मिलकर शिकायती आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस ने सरपंच पति और उनके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

मुरैना। चनोटी पंचायत अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि असिस्टेंट इंजीनियर ब्लॉक पंचायत के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे तभी महिला सरपंच के पति और बेटों ने उनके साथ मारपीट की. इंजिनियर ने आरोप लगाया है कि सरपंच के परिजन जबरन पंचायत के निर्माण कार्यों की मूल्यांकन रिपोर्ट और भुगतान कराने का दबाव बना रहे हैं.

इंजिनियर की गाड़ी रोककर मारपीट की गई (ETV Bharat)

इंजीनियर की गाड़ी रोककर मारपीट

मनरेगा के असिस्टेंट इंजीनियर दिलीप अग्रवाल मंगलवार की देर शाम चनोटी पंचायत से निर्माण कार्यों की समीक्षा करके जनपद कार्यालय सबलगढ़ वापस लौट रहे थे. इस दौरान टोंगा महिला सरपंच के पति महावीर शर्मा और उनके 2 बेटे अश्वनी और चेतन ने गौड़ कॉलोनी सबलगढ़ के सामने असिस्टेंट इंजीनियर की गाड़ी को रोक लिया. सरपंच पति ने दिलीप अग्रवाल से कहा कि "मनरेगा के जो बिल रुके पड़े हैं उनका मूल्यांकन कर जल्दी से भुगतान कराओ." अस्सिटेंट इंजीनियर ने उसे बताया कि बिल उच्च अधिकारियों के पास रुके हुए हैं. जिसके बाद सरपंच पति और दोनों बेटों ने अस्सिटेंट इंजीनियर को गाड़ी से खींचकर उनके साथ मारपीट कर दी.

ये भी पढ़ें:

नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा

खुद की कार में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, शहडोल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना

शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज

घटना के बाद जनपद के सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर थाने पहुंचे. अस्सिटेंट इंजीनियर दिलीप अग्रवाल ने सबलगढ़ थाने में अपने सभी साथियों के साथ मिलकर शिकायती आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस ने सरपंच पति और उनके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.