मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ आरक्षक की सूझबूझ से एक किशोर की जान बच गई. बता दें कि किशोर अपने दादा को ट्रेन में बिठाने के लिए मुरैना स्टेशन पर आया था. जब गाड़ी स्टेशन पर आई तो किशोर अपने दादा को ट्रेन में बैठकर नीचे उतरने लगा. इस दौरान गाड़ी तेज गति से चलने लगी थी. उतरने के दौरान किशोर प्लेटफार्म और बोगी के बीच गिरकर फंस गया और तेज आवाज में बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा.
आरपीएफ के जवान ने किशोर की बचाई जान
चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां खड़े आरपीएफ के जवान ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर किशोर को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया. बच्चे को बचाते हुए आरक्षक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देखकर आरक्षक की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने आरक्षक की जमकर प्रशंसा की और बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया.
ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान हुआ हादसा
ट्रेन से गिरने वाले किशोर की पहचान अमित शर्मा मुरैना निवासी के रूप में हुई है. अमित अपने दादा को ट्रेन में बिठाने के लिए मुरैना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गया हुआ था. वह ट्रेन के अंदर सीट पर बिठाने के लिए चला गया. इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और स्पीड पकड़ने लगी. तभी किशोर बोगी से उतरने के दौरान नीचे गिर पड़ा और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया.
लोगों ने आरपीएफ जवान की जमकर की तारीफ
प्लेटफार्म नंबर-1 पर वहीं पास में आरपीएफ आरक्षक जयदेव खड़े थे. उन्होंने देखा कि एक किशोर फंस गया है. सूझबूझ का परिचय देते हुए उन्होंने तुरंत किशोर को खींच कर बाहर निकाल लिया. जिससे किशोर की जान बच गई. मानो जैसे आज किशोर अमित के लिए जयदेव देवदूत बनकर आए थे. यह दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए और युवक को बचाने के बाद यात्रियों ने आरक्षक द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की. पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.