मुरैना। जिले के जौरा-कैलारस रोड के बीच भटपुरा तिराहे के पास सड़क पार कर रही 5 साल की आदिवासी बालिका की कैलारस नगर परिषद अध्यक्ष अंजना बंसल की कार की टक्कर से मौत हो गई. मुरैना शवगृह पर मृतक बालिका की दादी ने जमकर हंगामा किया. कोतवाली थाना प्रभारी की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ. इस घटना को लेकर परिजनों के साथ ही कैलारस के लोगों में गुस्सा व्याप्त है.
हादसे के बाद बच्ची को जिला अस्पताल लाए
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार के अनुसार "बीती रात कार क्रमांक MP-13 ZK 8666 में कैलारस नगर पालिका अध्यक्ष अंजना बंसल के पति ब्रजेश बंसल बैठे हुए थे और कार को ड्राइवर चला रहा था. ब्रजेश बंसल मुरैना से कैलारस जा रहे थे. जब कार कैलारस थाना क्षेत्र के भटपुरा तिराहे के पास से गुजर रही थी, तभी मसूदपुर भितरवार निवासी 5 वर्षीय बालिका जानवी पुत्री मंगल आदिवासी सड़क पर कर रही थी. इसी दौरान वह गाड़ी की चपेट में आ गई."
ALSO READ: सिंगरौली में डीजल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-डिब्बे लेकर ग्रामीणों ने मचाई लूट रफ्तार ने ली जान! खेत में जुताई करने जा रहा था ट्रैक्टर, अनियंत्रित होकर किसान को रौंदा, मौत |
बच्ची की दादी ने किया अस्पताल में हंगामा
हादसे में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. ब्रजेश बंसल और उनका ड्राइवर बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाना पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. अस्पताल पुलिस चौकी ने बच्ची का शव मॉर्चुरी रखवा दिया. इसी दौरान बालिका की दादी गेट खोलकर नातिन के शव को वहां से ले भागी. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को शवगृह मे रखवाया गया.