मुरैना: कैलारस थाना क्षेत्र के चौड़ा खरंजा रोड के पास प्रॉपर्टी विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता और पुत्र की जमकर पिटाई की है. वहीं, मारपीट की शिकायत के बाद कांग्रेस पार्षद सहित 6 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
संपत्ति बंटवारे में हुआ विवाद
घटना के बारे में बताया गया कि फरियादी और आरोपी पक्ष के बीच पारिवारिक संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था. इस बीच गाली-गलौज हुआ और लात घूंसों से मारपीट की गई. फरियादी कार्तिकेन शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र के साथ लात-घूंसों और चप्पलों से मारपीट की गई. जब उसके पिता ब्रह्मानंद उसे बचाने के लिए गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. बताया गया कि आरोपी अनुराग शर्मा ने फरियादी को धमकी दी कि यदि थाने रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे.
कांग्रेस पार्षद सहित अन्य पर केस दर्ज
फरियादी अपने पिता के साथ थाने रिपोर्ट करने जा रहा था तो पार्षद मोहित शुक्ला ने उसके पिता के साथ मारपीट की. मुरैना एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "कैलारस कस्बे में पारिवारिक संपत्ति बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट की शिकायत की गई है और थाने के बाहर भी इनके बीच मारपीट हुई थी." वहीं इस मामले में कैलारस पुलिस ने कार्तिकेन शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी अश्वनी शर्मा, अनुराग शर्मा, उमा शर्मा और कांग्रेस पार्षद मोहित शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.