ETV Bharat / state

मुरैना में प्रॉपटी विवाद में जमकर चले लात-घूंसे, बीच सड़क मारपीट का वीडियो आया सामने - Morena property dispute fight - MORENA PROPERTY DISPUTE FIGHT

मुरैना में पारिवारिक संपत्ति बंटवारे में 2 पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. फरियादी ने शिकायत के लिए थाना पहुंचा तो आरोपियों ने थाने के बाहर भी मारपीट की. पुलिस मामले को दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

MORENA PROPERTY DISPUTE FIGHT
प्रॉपटी विवाद में जमकर चले लात घूंसे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 5:10 PM IST

मुरैना: कैलारस थाना क्षेत्र के चौड़ा खरंजा रोड के पास प्रॉपर्टी विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता और पुत्र की जमकर पिटाई की है. वहीं, मारपीट की शिकायत के बाद कांग्रेस पार्षद सहित 6 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

पारिवारिक संपत्ति बंटवारे में 2 पक्षों में जमकर मारपीट (ETV Bharat)

संपत्ति बंटवारे में हुआ विवाद

घटना के बारे में बताया गया कि फरियादी और आरोपी पक्ष के बीच पारिवारिक संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था. इस बीच गाली-गलौज हुआ और लात घूंसों से मारपीट की गई. फरियादी कार्तिकेन शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र के साथ लात-घूंसों और चप्पलों से मारपीट की गई. जब उसके पिता ब्रह्मानंद उसे बचाने के लिए गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. बताया गया कि आरोपी अनुराग शर्मा ने फरियादी को धमकी दी कि यदि थाने रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे.

ये भी पढ़ें:

मनगंवा में मुरुम डालकर जिंदा गाड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस नेताओं के ट्वीट के बाद एक्शन में पुलिस

दलित को घसीटकर थाने लाई पुलिस, नग्न कर उधेड़ दी चमड़ी, बस इतना था युवक का कसूर

कांग्रेस पार्षद सहित अन्य पर केस दर्ज

फरियादी अपने पिता के साथ थाने रिपोर्ट करने जा रहा था तो पार्षद मोहित शुक्ला ने उसके पिता के साथ मारपीट की. मुरैना एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "कैलारस कस्बे में पारिवारिक संपत्ति बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट की शिकायत की गई है और थाने के बाहर भी इनके बीच मारपीट हुई थी." वहीं इस मामले में कैलारस पुलिस ने कार्तिकेन शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी अश्वनी शर्मा, अनुराग शर्मा, उमा शर्मा और कांग्रेस पार्षद मोहित शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मुरैना: कैलारस थाना क्षेत्र के चौड़ा खरंजा रोड के पास प्रॉपर्टी विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता और पुत्र की जमकर पिटाई की है. वहीं, मारपीट की शिकायत के बाद कांग्रेस पार्षद सहित 6 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

पारिवारिक संपत्ति बंटवारे में 2 पक्षों में जमकर मारपीट (ETV Bharat)

संपत्ति बंटवारे में हुआ विवाद

घटना के बारे में बताया गया कि फरियादी और आरोपी पक्ष के बीच पारिवारिक संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था. इस बीच गाली-गलौज हुआ और लात घूंसों से मारपीट की गई. फरियादी कार्तिकेन शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र के साथ लात-घूंसों और चप्पलों से मारपीट की गई. जब उसके पिता ब्रह्मानंद उसे बचाने के लिए गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. बताया गया कि आरोपी अनुराग शर्मा ने फरियादी को धमकी दी कि यदि थाने रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे.

ये भी पढ़ें:

मनगंवा में मुरुम डालकर जिंदा गाड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस नेताओं के ट्वीट के बाद एक्शन में पुलिस

दलित को घसीटकर थाने लाई पुलिस, नग्न कर उधेड़ दी चमड़ी, बस इतना था युवक का कसूर

कांग्रेस पार्षद सहित अन्य पर केस दर्ज

फरियादी अपने पिता के साथ थाने रिपोर्ट करने जा रहा था तो पार्षद मोहित शुक्ला ने उसके पिता के साथ मारपीट की. मुरैना एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "कैलारस कस्बे में पारिवारिक संपत्ति बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट की शिकायत की गई है और थाने के बाहर भी इनके बीच मारपीट हुई थी." वहीं इस मामले में कैलारस पुलिस ने कार्तिकेन शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी अश्वनी शर्मा, अनुराग शर्मा, उमा शर्मा और कांग्रेस पार्षद मोहित शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.