ETV Bharat / state

शहर की VIP रोड में बाधा बन रहे थे SAF के 15 आवास, नगर निगम ने JCB चलाकर किया ध्वस्त - Morena 15 SAF houses demolished

मुरैना के वीआईपी रोड में बन रहे एसएएफ जवानों के 15 आवासों को ध्वस्त किया गया. यहां जमीन को समतल कर शहर के मुख्य मार्ग वीआईपी मार्ग को सीधा किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की भी हरी झंडी मिल गई है.

obstacles of vip road demolished
VIP रोड के बन रहे बाधक 15 आवास को किया गया ध्वस्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 4:37 PM IST

मुरैना। अमला वीआईपी रोड के विकास में बाधक बन रहे आवासों को ध्वस्त किया गया. अब यहां जमीन समतल करने के बाद वीआईपी रोड को सीधा किया जाएगा. बता दें कि मुरैना शहर की एमएस रोड पर यातायात के भारी दबाव को देखते हुए और बैरियर चौराहे पर लगने वाले जाम के कारण कोतवाली के रास्ते पुलिस लाइन होते हुए हाईवे तक वीआईपी रोड का निर्माण कराया गया था.

शहर के मुख्य मार्ग VIP मार्ग को किया जाएगा सीधा (ETV Bharat)

15 आवास बन रहे थे बाधक

शहर के मुख्य मार्ग वीआईपी मार्ग के विकास में एसएएफ जवानों के 15 क्वार्टर बाधक बन रहे थे. जिसके कारण मार्ग काफी घुमावदार हो गया था और आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात की. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम ने रविवार को बाधक बन रहे 15 आवासों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री नवनीत शर्मा और सहायक यंत्री ऋषिकेश शर्मा नगर निगम की टीम मौजूद रही.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी से होगी पढ़ाई, इस ऐज में मिलेगा एडमिशन, जानें नामांकन की डेट

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से बड़ी धोखाधड़ी, दूसरे बैंक में खाते खुलवाकर हड़पे लाखों रुपये

वीआईपी रोड होगा शहर का बेहतरीन मार्ग

आवास तोड़ने से पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर उनमें लगे मीटर हटाए गए और विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया. बताया गया कि आवासों में रहने वाले बटालियन कर्मचारियों को रहने के लिए दूसरे आवास आवंटित किए गए हैं. वहीं, जिन लोगों का सरकारी आवास में सामान रह गया था, वे भी अब अपना सामान ले गए हैं. नगर निगम आयुक्त देवेंद्र चौहान ने कहा कि 'क्वार्टर तोड़े जाने के बाद अब यह मार्ग सीधा बनाया जाएगा और यह शहरवासियों के लिए बेहतरीन मार्ग होगा.'

मुरैना। अमला वीआईपी रोड के विकास में बाधक बन रहे आवासों को ध्वस्त किया गया. अब यहां जमीन समतल करने के बाद वीआईपी रोड को सीधा किया जाएगा. बता दें कि मुरैना शहर की एमएस रोड पर यातायात के भारी दबाव को देखते हुए और बैरियर चौराहे पर लगने वाले जाम के कारण कोतवाली के रास्ते पुलिस लाइन होते हुए हाईवे तक वीआईपी रोड का निर्माण कराया गया था.

शहर के मुख्य मार्ग VIP मार्ग को किया जाएगा सीधा (ETV Bharat)

15 आवास बन रहे थे बाधक

शहर के मुख्य मार्ग वीआईपी मार्ग के विकास में एसएएफ जवानों के 15 क्वार्टर बाधक बन रहे थे. जिसके कारण मार्ग काफी घुमावदार हो गया था और आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात की. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम ने रविवार को बाधक बन रहे 15 आवासों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री नवनीत शर्मा और सहायक यंत्री ऋषिकेश शर्मा नगर निगम की टीम मौजूद रही.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी से होगी पढ़ाई, इस ऐज में मिलेगा एडमिशन, जानें नामांकन की डेट

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से बड़ी धोखाधड़ी, दूसरे बैंक में खाते खुलवाकर हड़पे लाखों रुपये

वीआईपी रोड होगा शहर का बेहतरीन मार्ग

आवास तोड़ने से पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर उनमें लगे मीटर हटाए गए और विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया. बताया गया कि आवासों में रहने वाले बटालियन कर्मचारियों को रहने के लिए दूसरे आवास आवंटित किए गए हैं. वहीं, जिन लोगों का सरकारी आवास में सामान रह गया था, वे भी अब अपना सामान ले गए हैं. नगर निगम आयुक्त देवेंद्र चौहान ने कहा कि 'क्वार्टर तोड़े जाने के बाद अब यह मार्ग सीधा बनाया जाएगा और यह शहरवासियों के लिए बेहतरीन मार्ग होगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.