मुरैना: दिमनी थाना क्षेत्र के जतवार का पुरा गांव में एक युवक पर अपनी ही वृद्ध मां की हत्या का आरोप लगाया गया है. बताया गया कि युवक ने शराब के नशे में अपनी मां की हत्या की है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.
पत्थर पटक कर निर्मम हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला रामकली के 4 बेटे हैं. वह अपने सबसे छोटे बेटा भूरा के साथ रहती थी. भूरा की शादी एक साल पहले हुई थी. उसे शराब पीने की आदत थी. वह पिछले 15 दिन से अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. जिसमें उसकी मां हर रोज बीच बचाव कर देती थी. मंगलवार रात भी वह पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. तभी उसकी चीख सुन वृद्ध मां उसे बचाने पहुंची और बेटे को रोकने की कोशिश की. इसी समय बेटे ने अपनी मां के सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
- शिवपुरी में 'कंस' मामा ने भांजे को दी मौत, मां के सामने तड़पकर तोड़ा दम
- दोस्त ने कर डाली महिला की हत्या, शव को दफनाया, गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
परिजन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी के बारे में पूछताछ की. इसके बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दिमनी थाना प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि, "जतवार के पुरा गांव में 70 साल की महिला की हत्या कर दी गई है. उसके बेटे ने ही हत्या की है. प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवक नशे की हालत में था. आगे की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है."