मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के छोटी बजरिया बाजार इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठे दुकानदार के पास तीन युवक आए और मोबाइल में कवर लगाने को कहा. दुकानदार ने कहा कि रिपेयरिंग का काम करता हूं कवर नहीं है. इसी बात पर युवक ने दुकानदार पर डंडे से हमला बोल दिया घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
दुकानदार बोला-मोबाइल में कवर नहीं डालता, भड़के बदमाश
शहर के सुभाष नगर इलाके की बलदेव वाली गली में रहने वाले फरियादी 23 वर्षीय हिमांशू माहोर छोटी बजरिया मार्केट में अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठा हुआ था. तभी ग्राम पलपुरा का गुडुआ परमार अपने दो दोस्तों के साथ आया और कहने लगा कि मेरे मोबाइल मे कवर डाल दे. हिमांशु ने कहा कि मेरी दुकान मोबाइल रिपेयरिंग की है, मैं कवर नहीं डालता. इसी बात पर गुडुआ परमार और उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और डंडे से हमला बोल दिया. मारपीट व हमले में हिमांशु को काफी चोटें आई हैं. घटना से छोटी बजरिया मार्केट में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जाते-जाते आरोपी दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दे गए.
Also Read: |
पुलिस ने 3 के खिलाफ किया केस दर्ज
स्टेशन रोड थाना पुलिस ने हिमांशु की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में CSP राकेश गुप्ता का कहना है कि ''छोटी बजरिया में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर कुछ लड़कों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी थी, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.''