ETV Bharat / state

मुरैना में मौदी मैजिक, भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने मारी बाजी, कांग्रेस ने दी कांटे की टक्कर - Morena Lok Sabha Seat Result 2024 - MORENA LOK SABHA SEAT RESULT 2024

मुरैना लोकसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस उम्मीदवार नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिकरवार को करीब 50 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. मतगणना के पहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए रहे. जीत के बाद शिवमंगल सिंह ने युवाओं को रोजगार व क्षेत्र के विकास की बात कही.

MORENA LOK SABHA SEAT RESULT 2024
भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 10:46 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला है. यही वजह है कि प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिंकरवार को करीब 50 हजार से अधिक वोटों से पटखनी दी है. खुशी से गदगद बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा.

मुरैना में मौदी मैजिक, भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने मारी बाजी (Etv Bharat)

लगातार कांग्रेस पर हावी रहे भाजपा प्रत्याशी

4 जून की सुबह 8 बजते ही पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना का काम शुरू हो गया. मतपेटियां खुलते ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज होने लगी. मतगणना के पहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बनाना शुरू कर दिया था. जैसे-जैसे काउंटिंग का दौर आगे बढ़ा बीजेपी प्रत्याशी धीरे-धीरे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर लीड हासिल करते गए.

कांग्रेस प्रत्याशी ने यहां दी कांटे की टक्कर

श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने बंपर लीड हासिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 44 हजार वोटों से बढ़त बना ली. यही बढ़त बीजेपी को जीत की ओर ले गई. कांग्रेस प्रत्याशी ने मुरैना जिले की जौरा और सवलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी को पछाड़ते हुए मुरैना, दिमनी और अम्बाह में कांटे की टक्कर दी. कांग्रेस प्रत्याशी अपनी ही गृह विधानसभा सुमावली से करीब 10 हजार वोटों से पीछे रह गए. शाम 6 बजे तक मुरैना-श्योपुर जिले की सभी 8 विधानसभाओं के नतीजे आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर करीब 50 हजार से अधिक वोटों से जीत गए.

ये भी पढ़ें:

मोदी की आंधी में ढह गया 'नाथ' का गढ़, 44 सालों बाद छिंदवाड़ा में खिला 'कमल'

राजगढ़ में दिग्विजय सिंह की करारी हार, भाजपा प्रत्याशी ने 1 लाख 45 हजार वोटों से हराया

आपको बता दें कि पिछले तीन दशक से मुरैना लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. 2019 में मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से नरेन्द्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद मोदी सरकार में इन्होंने कृषि मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. उसके बाद एक बार फिर मुरैना लोकसभा सीट भाजपा के खाते में दर्ज की गई है. भाजपा उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर दिमनी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के खास माने जाते हैं.

जीत के बाद क्या बोले शिवमंगल सिंह तोमर

जीत के बाद भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि ''मुरैना और श्योपुर जिले की जनता का आशीर्वाद मिला है. जीत का श्रेय भी मुरैना और श्योपुर की जनता को जाता है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत का भी अच्छा सहयोग रहा है. श्योपुर जिले की दोनों ही विधानसभाओं से अच्छा मत भी मिला है. मुरैना के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी.''

मुरैना। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला है. यही वजह है कि प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिंकरवार को करीब 50 हजार से अधिक वोटों से पटखनी दी है. खुशी से गदगद बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा.

मुरैना में मौदी मैजिक, भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने मारी बाजी (Etv Bharat)

लगातार कांग्रेस पर हावी रहे भाजपा प्रत्याशी

4 जून की सुबह 8 बजते ही पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना का काम शुरू हो गया. मतपेटियां खुलते ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज होने लगी. मतगणना के पहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बनाना शुरू कर दिया था. जैसे-जैसे काउंटिंग का दौर आगे बढ़ा बीजेपी प्रत्याशी धीरे-धीरे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर लीड हासिल करते गए.

कांग्रेस प्रत्याशी ने यहां दी कांटे की टक्कर

श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने बंपर लीड हासिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 44 हजार वोटों से बढ़त बना ली. यही बढ़त बीजेपी को जीत की ओर ले गई. कांग्रेस प्रत्याशी ने मुरैना जिले की जौरा और सवलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी को पछाड़ते हुए मुरैना, दिमनी और अम्बाह में कांटे की टक्कर दी. कांग्रेस प्रत्याशी अपनी ही गृह विधानसभा सुमावली से करीब 10 हजार वोटों से पीछे रह गए. शाम 6 बजे तक मुरैना-श्योपुर जिले की सभी 8 विधानसभाओं के नतीजे आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर करीब 50 हजार से अधिक वोटों से जीत गए.

ये भी पढ़ें:

मोदी की आंधी में ढह गया 'नाथ' का गढ़, 44 सालों बाद छिंदवाड़ा में खिला 'कमल'

राजगढ़ में दिग्विजय सिंह की करारी हार, भाजपा प्रत्याशी ने 1 लाख 45 हजार वोटों से हराया

आपको बता दें कि पिछले तीन दशक से मुरैना लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. 2019 में मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से नरेन्द्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद मोदी सरकार में इन्होंने कृषि मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. उसके बाद एक बार फिर मुरैना लोकसभा सीट भाजपा के खाते में दर्ज की गई है. भाजपा उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर दिमनी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के खास माने जाते हैं.

जीत के बाद क्या बोले शिवमंगल सिंह तोमर

जीत के बाद भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि ''मुरैना और श्योपुर जिले की जनता का आशीर्वाद मिला है. जीत का श्रेय भी मुरैना और श्योपुर की जनता को जाता है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत का भी अच्छा सहयोग रहा है. श्योपुर जिले की दोनों ही विधानसभाओं से अच्छा मत भी मिला है. मुरैना के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.