मुरैना: पोरसा थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद के चलते भाई-भाई दुश्मन बन गए. मामला इतना बिगड़ गया कि विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया. छोटे भाई और उसके बेटे ने बड़े भाई और दूसरे भाई को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. फिर लाठी और डंडों से उसकी पिटाई कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
ग्वालियर में एएसआई है बड़ा भाई
पुलिस के मुताबिक रावत पुरा गांव निवासी घायल अशोक सिंह (58) ग्वालियर में एएसआई के पद पर तैनात है. बीते दिनों अशोक सिंह जमीन बटवारे को लेकर गांव आया था. अशोक सिंह के छोटे भाई रघुराज सिंह से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. अशोक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि रघुराज सिंह लगातार जमीन जोत रहा है, और हमेशा कुछ न कुछ उपद्रव करता रहता है.
ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
पीड़ित अशोक सिंह और राजेंद्र सिंह मंगलवार को घर से कुछ मीटर की दूरी पर खेत में खड़े हुए थे. तभी रघुराज और उसके बेटे ने दोनों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, वे इसमें बच गए. इसके कुछ देर के बाद रघुराज ने अपने परिवार के लोगों के साथ बड़े भाई पर फिर हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों बेहोश हो गए, जिसके बाद इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मुल्तानपुरा में जमीन विवाद में एक शख्स की मौत, 6 लोग घायल, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- वकील की उंगली खा गया लड़का, फिर हाईकोर्ट ने क्यों दी जमानत, पढ़ें डिटेल
MLC रिपोर्ट आने तक इंतजार
वीडियो में घायल अशोक सिंह और राजेंद्र सिंह के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित ने कहा है कि पुलिस एमएलसी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं इस घटना को लेकर अम्बाह SDOP रवि भदौरिया ने कहा, " जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में विवाद हुआ है. इसमें दो भाई घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज जारी है. पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है. MLC रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."