ETV Bharat / state

जमीन विवाद में छोटा भाई बना हैवान, बड़े भाई को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

पोरसा थाना अंतर्गत जमीन बंटवारे को लेकर विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला, बड़ा भाई पुलिस में है ASI.

MORENA LAND DISPUTE 2 INJURED
जमीन विवाद में भाई-भाई बने दुश्मन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मुरैना: पोरसा थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद के चलते भाई-भाई दुश्मन बन गए. मामला इतना बिगड़ गया कि विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया. छोटे भाई और उसके बेटे ने बड़े भाई और दूसरे भाई को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. फिर लाठी और डंडों से उसकी पिटाई कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

ग्वालियर में एएसआई है बड़ा भाई

पुलिस के मुताबिक रावत पुरा गांव निवासी घायल अशोक सिंह (58) ग्वालियर में एएसआई के पद पर तैनात है. बीते दिनों अशोक सिंह जमीन बटवारे को लेकर गांव आया था. अशोक सिंह के छोटे भाई रघुराज सिंह से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. अशोक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि रघुराज सिंह लगातार जमीन जोत रहा है, और हमेशा कुछ न कुछ उपद्रव करता रहता है.

जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश (ETV Bharat)

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

पीड़ित अशोक सिंह और राजेंद्र सिंह मंगलवार को घर से कुछ मीटर की दूरी पर खेत में खड़े हुए थे. तभी रघुराज और उसके बेटे ने दोनों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, वे इसमें बच गए. इसके कुछ देर के बाद रघुराज ने अपने परिवार के लोगों के साथ बड़े भाई पर फिर हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों बेहोश हो गए, जिसके बाद इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MLC रिपोर्ट आने तक इंतजार

वीडियो में घायल अशोक सिंह और राजेंद्र सिंह के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित ने कहा है कि पुलिस एमएलसी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं इस घटना को लेकर अम्बाह SDOP रवि भदौरिया ने कहा, " जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में विवाद हुआ है. इसमें दो भाई घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज जारी है. पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है. MLC रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

मुरैना: पोरसा थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद के चलते भाई-भाई दुश्मन बन गए. मामला इतना बिगड़ गया कि विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया. छोटे भाई और उसके बेटे ने बड़े भाई और दूसरे भाई को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. फिर लाठी और डंडों से उसकी पिटाई कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

ग्वालियर में एएसआई है बड़ा भाई

पुलिस के मुताबिक रावत पुरा गांव निवासी घायल अशोक सिंह (58) ग्वालियर में एएसआई के पद पर तैनात है. बीते दिनों अशोक सिंह जमीन बटवारे को लेकर गांव आया था. अशोक सिंह के छोटे भाई रघुराज सिंह से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. अशोक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि रघुराज सिंह लगातार जमीन जोत रहा है, और हमेशा कुछ न कुछ उपद्रव करता रहता है.

जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश (ETV Bharat)

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

पीड़ित अशोक सिंह और राजेंद्र सिंह मंगलवार को घर से कुछ मीटर की दूरी पर खेत में खड़े हुए थे. तभी रघुराज और उसके बेटे ने दोनों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, वे इसमें बच गए. इसके कुछ देर के बाद रघुराज ने अपने परिवार के लोगों के साथ बड़े भाई पर फिर हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों बेहोश हो गए, जिसके बाद इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MLC रिपोर्ट आने तक इंतजार

वीडियो में घायल अशोक सिंह और राजेंद्र सिंह के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित ने कहा है कि पुलिस एमएलसी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं इस घटना को लेकर अम्बाह SDOP रवि भदौरिया ने कहा, " जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में विवाद हुआ है. इसमें दो भाई घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज जारी है. पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है. MLC रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.