ETV Bharat / state

नाला पार करते वक्त ट्रैक्टर के साथ बहे 3 लोग, ग्रामीणों ने एक को बचाया, 2 की तलाश जारी - Morena 2 people drowned drain - MORENA 2 PEOPLE DROWNED DRAIN

मुरैना सहित पूरे मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का कहर जारी है. इसी बीच शुक्रवार को ग्राम पंचायत खेड़ाकलां में उफनते नाले को पार करने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 3 लोग बह गए. एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि दो लोगों की तलाश जारी है.

MORENA 2 PEOPLE DROWNED DRAIN
मुरैना में नाला पार करने के दौरान ट्रैक्टर के साथ बहे 3 लोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:58 PM IST

मुरैना: पिछले 3 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण मुरैना जिले में चारों तरफ पानी ही पानी है. इसी वजह से मुरैना की क्वारी, आसन और सांक नदियों में उफान आने से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्कयू करने में लगी हुई है. वहीं कैलारस तहसील की झुंडपुरा रोड पर बरसाती नाले को पार कर रहा सटरिंग से भरा ट्रैक्टर पानी में बह गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 3 लोग पानी में डूब गए. एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 2 लोगों का देर शाम तक पता नहीं चल सका है.

मुरैना में नाला पार करने के दौरान ट्रैक्टर के साथ बहे 3 लोग (ETV Bharat)

उफनते रपटे के ऊपर से निकाला टैक्टर

आपको बता दें कि चंबल अंचल में पिछले 3 दिन से हुई झमाझम बारिश के कारण जिले की सभी तहसीलों में स्थिति काफी खराब है और तमाम पंचायतों के कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं. बारिश रुकने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कैलारस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ाकलां के रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था. इसी दौरान सटरिंग से भरा ट्रैक्टर लेकर जा रहे केदार ने रपटे पर अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया.

Morena 2 people drowned drain
ट्रैक्टर सहित पानी में बह गए 3 लोग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मुरैना में बारिश का कहर, घुटने तक पानी के बीच से निकली शव यात्रा

ग्वालियर चंबल में 100 गांव खाली करने का आदेश, सिंध नदी लाएगी तबाही, खतरे का निशान 20 फीट पार

ट्रैक्टर सहित पानी में बह गए 3 लोग

इसी वजह से केदार, कमलेश कड़ेरा और कल्ली धाकड़ पानी में बह गए. सूचना मिलते ही कैलारस टीआई सुनील खेमरिया ने पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से केदार धाकड़ को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन कमलेश व कल्ली का पता नहीं चला. देर शाम एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है. इस मामले में तहसीलदार विश्राम बघेल ने बताया कि ''रपटा पर पानी भरा हुआ था और तेज बहाव के कारण वहां पर पंचायत सचिव एवं अन्य लोगों को तैनात किया गया था. ट्रैक्टर वाले को इसका आइडिया नहीं था, मना करने पर भी वह नहीं माना और ट्रैक्टर पानी में बह गया.''

मुरैना: पिछले 3 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण मुरैना जिले में चारों तरफ पानी ही पानी है. इसी वजह से मुरैना की क्वारी, आसन और सांक नदियों में उफान आने से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्कयू करने में लगी हुई है. वहीं कैलारस तहसील की झुंडपुरा रोड पर बरसाती नाले को पार कर रहा सटरिंग से भरा ट्रैक्टर पानी में बह गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 3 लोग पानी में डूब गए. एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 2 लोगों का देर शाम तक पता नहीं चल सका है.

मुरैना में नाला पार करने के दौरान ट्रैक्टर के साथ बहे 3 लोग (ETV Bharat)

उफनते रपटे के ऊपर से निकाला टैक्टर

आपको बता दें कि चंबल अंचल में पिछले 3 दिन से हुई झमाझम बारिश के कारण जिले की सभी तहसीलों में स्थिति काफी खराब है और तमाम पंचायतों के कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं. बारिश रुकने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कैलारस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ाकलां के रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था. इसी दौरान सटरिंग से भरा ट्रैक्टर लेकर जा रहे केदार ने रपटे पर अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया.

Morena 2 people drowned drain
ट्रैक्टर सहित पानी में बह गए 3 लोग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मुरैना में बारिश का कहर, घुटने तक पानी के बीच से निकली शव यात्रा

ग्वालियर चंबल में 100 गांव खाली करने का आदेश, सिंध नदी लाएगी तबाही, खतरे का निशान 20 फीट पार

ट्रैक्टर सहित पानी में बह गए 3 लोग

इसी वजह से केदार, कमलेश कड़ेरा और कल्ली धाकड़ पानी में बह गए. सूचना मिलते ही कैलारस टीआई सुनील खेमरिया ने पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से केदार धाकड़ को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन कमलेश व कल्ली का पता नहीं चला. देर शाम एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है. इस मामले में तहसीलदार विश्राम बघेल ने बताया कि ''रपटा पर पानी भरा हुआ था और तेज बहाव के कारण वहां पर पंचायत सचिव एवं अन्य लोगों को तैनात किया गया था. ट्रैक्टर वाले को इसका आइडिया नहीं था, मना करने पर भी वह नहीं माना और ट्रैक्टर पानी में बह गया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.