मुरैना: पिछले 3 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण मुरैना जिले में चारों तरफ पानी ही पानी है. इसी वजह से मुरैना की क्वारी, आसन और सांक नदियों में उफान आने से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्कयू करने में लगी हुई है. वहीं कैलारस तहसील की झुंडपुरा रोड पर बरसाती नाले को पार कर रहा सटरिंग से भरा ट्रैक्टर पानी में बह गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 3 लोग पानी में डूब गए. एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 2 लोगों का देर शाम तक पता नहीं चल सका है.
उफनते रपटे के ऊपर से निकाला टैक्टर
आपको बता दें कि चंबल अंचल में पिछले 3 दिन से हुई झमाझम बारिश के कारण जिले की सभी तहसीलों में स्थिति काफी खराब है और तमाम पंचायतों के कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं. बारिश रुकने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कैलारस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ाकलां के रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था. इसी दौरान सटरिंग से भरा ट्रैक्टर लेकर जा रहे केदार ने रपटे पर अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया.
![Morena 2 people drowned drain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-09-2024/mp-mor-05-two-people-drowned-pkg-10021_13092024202223_1309f_1726239143_725.jpg)
ये भी पढ़ें: मुरैना में बारिश का कहर, घुटने तक पानी के बीच से निकली शव यात्रा ग्वालियर चंबल में 100 गांव खाली करने का आदेश, सिंध नदी लाएगी तबाही, खतरे का निशान 20 फीट पार |
ट्रैक्टर सहित पानी में बह गए 3 लोग
इसी वजह से केदार, कमलेश कड़ेरा और कल्ली धाकड़ पानी में बह गए. सूचना मिलते ही कैलारस टीआई सुनील खेमरिया ने पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से केदार धाकड़ को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन कमलेश व कल्ली का पता नहीं चला. देर शाम एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है. इस मामले में तहसीलदार विश्राम बघेल ने बताया कि ''रपटा पर पानी भरा हुआ था और तेज बहाव के कारण वहां पर पंचायत सचिव एवं अन्य लोगों को तैनात किया गया था. ट्रैक्टर वाले को इसका आइडिया नहीं था, मना करने पर भी वह नहीं माना और ट्रैक्टर पानी में बह गया.''