मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां नकली पनीर खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि दुकानों पर सिंथेटिक पनीर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है लेकिन खाद्य विभाग की टीम इस तरह के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
नकली पनीर खाने से बीमार हुआ पूरा परिवार
जानकारी के मुताबिक, बरसात के मौसम में जौरा से कैलारस लगभग प्रतिदिन एक क्विंटल नकली पनीर दुकानों पर आता है. इस घटना के बाद प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम से सेंपलिंग की कार्रवाई कराई जा रही है. दोपहिया वाहन और फोर व्हीलर वाहनों से प्रतिदिन कई क्विंटल पनीर व मावा जौरा से कैलारस पहुंचता है, जिसे खाकर लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं. कैलारस कस्बे की अशोक गली में रहने वाले महेश शर्मा ने बताया कि केलारस थाने के बगल में स्थित हलवाई की दुकान से 500 ग्राम पनीर खरीदा था, जिसको खाते ही बच्चे, महिलाएं, पुरुष को चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगी.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में नकली एनर्जी ड्रिंक बना रही फैक्ट्री पर छापेमारी, हिरासत में फैक्ट्री संचालक पन्ना में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, 1000 लीटर नकली घी जब्त |
घटना के बाद जागा प्रशासन
इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को केलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां काफी देर उपचार चलने के बाद डॉ. एसआर मिश्रा ने बताया कि सभी की हालत अब ठीक है. इस मामले में ADM सीबी प्रसाद का कहना है कि ''केलारस में पनीर खाने से एक परिवार के कुछ लोग बीमार हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी तबीयत अब ठीक है. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को निर्देश दिए हैं और सेंपलिंग की कार्रवाही हो रही है. आगे इस क्षेत्र में मिलावटी पनीर सहित अन्य खाद्य वस्तुओं को बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.''