मुरैना। जिले में बुधवार को अंबाह कस्बे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अंबाह में नशे के आदी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. इस हत्या की वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह वारदात अंबाह कस्बे के पूठ रोड की बताई जा रही है. हत्या की सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
![MORENA HUSBAND KILLED WOMAN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2024/21915384_kk.jpg)
रोज-रोज की लड़ाई से पति था परेशान
पुलिस ने बताया कि आनंद शर्मा की दो वर्ष पहले भैंसरौली निवासी छाया से शादी हुई थी. तभी से पति पत्नी दोनों अंबाह में ही रह रहे थे, लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और दोनों के बीच हाथापाई व मारपीट हो रही है. आरोपी पति शराब पीने का आदी है. वह रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. छाया के पिता ने तीन दिन पहले थाने में आवेदन देकर पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी.
महिला के पिता ने पति की थाने में की थी शिकायत
यह बात छाया के पति को इस कदर नागवार गुजरी की वह तभी से छाया को मौत के घाट उतारने की कोशिश करने लगा. मंगलवार को छाया का भाई उसके घर में आया और रात को वहीं रुक गया. जैसे ही भाई कमरे में सोने गया वैसे ही महिला के पति आनंद ने गेट बंद कर दिया और कुल्हाड़ी से छाया के सिर को धड़ से अलग कर दिया.
यहां पढ़ें... सतना के एक ही परिवार में 4 मौतें, मां के साथ 2 बच्चों की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव इकतरफा इश्क में नाबालिग की हत्या करने के आरोपी ने किया सुसाइड, डेडबॉडी जंगल में मिली |
मामले की जांच में जुटी पुलिस
महिला की हत्या करने के बाद आरोपी पति शव के पास ही रात भर बैठ रहा. जब सुबह घर के बाहर खून बहते हुए लोगों ने देखा तो इसकी पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी पति महिला के शव के पास बैठा हुआ है. वहीं महिला का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ है. पुलिस ने तत्काल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी.