मुरैना: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मकान के बाहर खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि स्थानीय लोग भी आग पर काबू नहीं कर सके. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक बस के अंदर का हिस्सा पूरी तरह खाक हो गया था. स्कूल बस में आग कैसे लगी इसकी वजह अभी साफ नहीं है.
स्कूल संचालक के घर के बाहर खड़ी थी बसें
जानकारी के अनुसार करुआ गांव में मौजूद एक प्राइवेट स्कूल की 2 बसें न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खड़ी थीं. रोजाना की तरह स्कूल संचालक के घर के बाहर ड्राइवर ने बस पार्क की और चला गया. अचानक रात के वक्त एक बस ने आग पकड़ ली. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग को काफी मशक्कत के बाद काबू किया.
- ग्वालियर में देर रात भीषण अग्नि दुर्घटना, 49 दमकल वाहनों का निकला दम
- सिंगरौली में दिल दहलाने वाली घटना, झोपड़ी में सो रहे दो मासूम जिंदा जले
आग लगने से लाखों का नुकसान
अग्निकांड में बस बुरी तरह जल चुकी है, लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस के करीब एक और बस खड़ी हुई है, लेकिन वक्त रहते हुए उस बस को वहां से हटा दिया गया नहीं तो और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया, "आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की बस में आग लगाई गई है या शॉर्ट सर्किट से लगी है."