ETV Bharat / state

देखते-देखते स्कूल बस बन गई आग का गोला, मुरैना में देर रात भीषण अग्नि दुर्घटना - MORENA NEWS

स्कूल संचालक के घर के बाहर पार्किंग में खड़ी बस में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीमों ने भारी मशक्कत के बाद पाया काबू.

MORENA SCHOOL BUS FIRE ACCIDENT
अचानक स्कूल बस में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 1:21 PM IST

मुरैना: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मकान के बाहर खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि स्थानीय लोग भी आग पर काबू नहीं कर सके. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक बस के अंदर का हिस्सा पूरी तरह खाक हो गया था. स्कूल बस में आग कैसे लगी इसकी वजह अभी साफ नहीं है.

स्कूल संचालक के घर के बाहर खड़ी थी बसें

जानकारी के अनुसार करुआ गांव में मौजूद एक प्राइवेट स्कूल की 2 बसें न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खड़ी थीं. रोजाना की तरह स्कूल संचालक के घर के बाहर ड्राइवर ने बस पार्क की और चला गया. अचानक रात के वक्त एक बस ने आग पकड़ ली. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग को काफी मशक्कत के बाद काबू किया.

स्कूल बस पलभर में जलकर हुई खाक (ETV Bharat)

आग लगने से लाखों का नुकसान

अग्निकांड में बस बुरी तरह जल चुकी है, लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस के करीब एक और बस खड़ी हुई है, लेकिन वक्त रहते हुए उस बस को वहां से हटा दिया गया नहीं तो और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया, "आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की बस में आग लगाई गई है या शॉर्ट सर्किट से लगी है."

मुरैना: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मकान के बाहर खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि स्थानीय लोग भी आग पर काबू नहीं कर सके. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक बस के अंदर का हिस्सा पूरी तरह खाक हो गया था. स्कूल बस में आग कैसे लगी इसकी वजह अभी साफ नहीं है.

स्कूल संचालक के घर के बाहर खड़ी थी बसें

जानकारी के अनुसार करुआ गांव में मौजूद एक प्राइवेट स्कूल की 2 बसें न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खड़ी थीं. रोजाना की तरह स्कूल संचालक के घर के बाहर ड्राइवर ने बस पार्क की और चला गया. अचानक रात के वक्त एक बस ने आग पकड़ ली. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग को काफी मशक्कत के बाद काबू किया.

स्कूल बस पलभर में जलकर हुई खाक (ETV Bharat)

आग लगने से लाखों का नुकसान

अग्निकांड में बस बुरी तरह जल चुकी है, लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस के करीब एक और बस खड़ी हुई है, लेकिन वक्त रहते हुए उस बस को वहां से हटा दिया गया नहीं तो और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया, "आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की बस में आग लगाई गई है या शॉर्ट सर्किट से लगी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.