मुरैना। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी को दुष्कर्म के आरोप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग की गई. महिला ने व्यापारी को फोन करके 5 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने महिला सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला के साथ पीड़ित के पहले से ही जान पहचान होने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.
मोबाइल पर हुई थी महिला से दोस्ती
मुरैना के जीवाजीगंज इलाके में रहने वाले व्यापारी अमित सिंहल पुत्र हरीशंकर सिंहल अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने मातावसैया थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उसके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से फोन आया था. फोन एक महिला ने किया था और उसने अपनी पहचान पिंकी कुशवाह निवासी जगतपुर बताया. अमित महिला की बातों में आ गया और अमित और पिंकी के बीच रोज बातबीत होने लगी. 29 जून शनिवार को पिंकी कुशवाह ने कॉल कर के अमित सिंहल को मिलने के लिए बिचौली नहर के पास बुलाया था.
यह भी पढ़ें: युवती के 'हनीट्रैप' में फंसा ग्वालियर का व्यापारी, अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया खेल महिला ने रिटायर्ड फौजी को प्रेम जाल में फंसाया, फिर मांगने लगी 15 लाख, ऐसे खुला राज |
पुलिस ने प्लान बनाकर किया गिरफ्तार
मातावसैया थाने की पुलिस के अनुसार, 'पिंकी और उसके दो साथियों, सतेन्द्र कुशवाह और मुरारी कुशवाह ने अमित सिंहल से 5 लाख रूपये की मांग करते हुए दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. अमित सिंहल की रिपोर्ट पर मातावसैया थाना पुलिस ने पिंकी सहित उसके साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों ने अमित को 5 लाख देने के लिए नंदेपुरा रोड पर बुलाया था. पहले ही घात लगाकर बैठी पुलिस ने उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है'.