ETV Bharat / state

विवादों में आमिर के बेटे जुनैद की 'महाराज', रिलीज पर रोक लगाने की मांग, भयंकर प्रदर्शन - Aamir Son Film Maharaj Controversy

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 10:35 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 10:54 PM IST

आमिर खान के बेटे की नई फिल्म 'महाराजा' को लेकर मुरैना और उज्जैन में विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, फिल्म के विरोध में पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और चेतावनी दी गई कि यदि फिल्म रिलीज की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

AAMIR SON FILM MAHARAJ CONTROVERSY
महाराज फिल्म को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन (twitter)

मुरैना। आमिर खान के बेटे की नई फिल्म महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली है, लेकिन फिल्म के आने के पहले ही इसका विरोध प्रदर्शन तेजी से शुरू हो गया है. मुरैना में इसके विरोध में बुधवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया है कि यह फिल्म वैदिक सनातन हिंदू धर्म को भटकाने और हिंदू धर्म गुरुओं को खलनायक के रूप में चित्रित करने की मानसिकता से बनाई गई है. यह सनातन धर्म पर आक्रमण है, इसे सहन नहीं किया जाएगा.

'फिल्म रिलीज हुआ तो होगा उग्र आंदोलन'

मुरैना कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि यदि महाराज फिल्म रिलीज होती है, तो इसके विरोध में देशभर में उग्र विरोध किया जाएगा. साथ ही सभी ने सरकार से आग्रह किया है कि इस तरह कि फिल्मों को प्रदर्शित नहीं करने दिया जाए. वहीं, जिले के सभी वैष्णव जनों, समस्त सनातन धर्म प्रेमी और अन्य संगठनों के पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महाराज फिल्म का विरोध करें.

MAHARAJ FILM PROTEST IN MP
उज्जैन में महाराज फिल्म का विरोध (ETV Bharat)

उज्जैन में भी विरोध प्रदर्शन

उज्जैन में वल्लभ वैष्णव मंडल की महिलाएं और पुरुषों ने खाराकुआं थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. जिसमें कहा गया कि फिल्म महाराज में सनातन धर्म और उसके समावेशी भगवान विष्णु के अनुयायी, वैष्णववाद के आचार्य श्री और सनातन हिंदू धर्म के आचार्य श्री गुरु संत का चित्रण किया गया है. सनातन हिन्दू धर्म के समाज विशेषकर वैष्णववाद और युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.

ये भी पढ़ें:

भोपाल में बने 2 ग्रीन कॉरिडोर, ब्रेन डेड युवक की किडनी और लीवर से 3 लोगों को मिला नया जीवन

भोपाल में मेट्रो के सेकंड फेज की साइल टेस्टिंग शुरु, 647 करोड़ रुपये से बनेगा 5.38 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर

कोर्ट ने फिल्म रिलीज पर लगाई रोक

फिल्म महाराजा नेटफ्लिक्स पर 14 तारीख को रिलीज होने वाली थी, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने 20 तारीख तक उसके प्रदर्शन पर रोक लगाई है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 150 वर्ष पूर्व एक कोर्ट केस पर आधारित है, जब अंग्रेजों का शासन था. वे हिन्दु समाज को तोड़ना चाहते थे और आज 150 साल बाद इस केस के जरिये हिन्दु धर्म को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है.

मुरैना। आमिर खान के बेटे की नई फिल्म महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली है, लेकिन फिल्म के आने के पहले ही इसका विरोध प्रदर्शन तेजी से शुरू हो गया है. मुरैना में इसके विरोध में बुधवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया है कि यह फिल्म वैदिक सनातन हिंदू धर्म को भटकाने और हिंदू धर्म गुरुओं को खलनायक के रूप में चित्रित करने की मानसिकता से बनाई गई है. यह सनातन धर्म पर आक्रमण है, इसे सहन नहीं किया जाएगा.

'फिल्म रिलीज हुआ तो होगा उग्र आंदोलन'

मुरैना कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि यदि महाराज फिल्म रिलीज होती है, तो इसके विरोध में देशभर में उग्र विरोध किया जाएगा. साथ ही सभी ने सरकार से आग्रह किया है कि इस तरह कि फिल्मों को प्रदर्शित नहीं करने दिया जाए. वहीं, जिले के सभी वैष्णव जनों, समस्त सनातन धर्म प्रेमी और अन्य संगठनों के पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महाराज फिल्म का विरोध करें.

MAHARAJ FILM PROTEST IN MP
उज्जैन में महाराज फिल्म का विरोध (ETV Bharat)

उज्जैन में भी विरोध प्रदर्शन

उज्जैन में वल्लभ वैष्णव मंडल की महिलाएं और पुरुषों ने खाराकुआं थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. जिसमें कहा गया कि फिल्म महाराज में सनातन धर्म और उसके समावेशी भगवान विष्णु के अनुयायी, वैष्णववाद के आचार्य श्री और सनातन हिंदू धर्म के आचार्य श्री गुरु संत का चित्रण किया गया है. सनातन हिन्दू धर्म के समाज विशेषकर वैष्णववाद और युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.

ये भी पढ़ें:

भोपाल में बने 2 ग्रीन कॉरिडोर, ब्रेन डेड युवक की किडनी और लीवर से 3 लोगों को मिला नया जीवन

भोपाल में मेट्रो के सेकंड फेज की साइल टेस्टिंग शुरु, 647 करोड़ रुपये से बनेगा 5.38 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर

कोर्ट ने फिल्म रिलीज पर लगाई रोक

फिल्म महाराजा नेटफ्लिक्स पर 14 तारीख को रिलीज होने वाली थी, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने 20 तारीख तक उसके प्रदर्शन पर रोक लगाई है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 150 वर्ष पूर्व एक कोर्ट केस पर आधारित है, जब अंग्रेजों का शासन था. वे हिन्दु समाज को तोड़ना चाहते थे और आज 150 साल बाद इस केस के जरिये हिन्दु धर्म को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jun 19, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.