ETV Bharat / state

मुरैना जिला अस्पताल में जान से खिलवाड़, केंद्रीय मंत्री के लिए खाली कराया बेड, मरीज को गैलरी में लिटाया - Morena District Hospital Negligence - MORENA DISTRICT HOSPITAL NEGLIGENCE

मुरैना के जिला अस्पातल के आईसीयू वार्ड में भर्ती सांस के मरीज को गैलरी में लिटाने का मामला सामने आया है. मरीज के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री के लिए भर्ती मरीज से बेड को खाली कराया गया था.

MORENA DISTRICT HOSPITAL NEGLIGENCE
अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज के गैलरी में लिटाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 9:35 PM IST

मुरैना। लोकतंत्र में आम जनता का क्या महत्व है, यह चुनाव के दौरान पता चलता है और आमजन के वोट से ही नेता सांसद, विधायक और मंत्री बनते हैं. जब वह पद पर पहुंच जाते हैं तो देश के मतदाता को कीड़ा मकोड़ा समझ लिया जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को मुरैना जिला अस्पताल में देखने को मिला. यहां पर चार दिन से आईसीयू वार्ड में एडमिट सांस के वृद्ध मरीज को केंद्रीय मंत्री के भर्ती करने की खबर के बाद गैलरी में पटक दिया गया. अस्पताल प्रबंधन की इस हरकत के विरोध में वृद्ध के परिजन में आक्रोश देखने को मिला. वहीं अब अस्पताल प्रबंधन सफाई देता फिर रहा है.

अस्पताल में मरीज की जान के साथ स्टाफ ने किया खिलवाड़ (ETV Bharat)

मंत्री के लिए मरीज को गली में लिटाया

जिले के सिहोनियां कस्बे के रहने वाले 85 वर्षीय साधू सिंह सिकरवार के फेफड़ों में कफ जम गया था. जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उनके परिजन ने उनको 18 जून को जिला अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया था. बीमार वृद्ध के नाती ने बताया कि शनिवार को स्टाफ ने साधू सिंह को आईसीयू यूनिट से बाहर गली में लिटा दिया. स्टाफ का कहना था कि कोई मंत्री आ रहे हैं उनके लिए पलंग खाली करना है.

सिविल सर्जन के आदेश पर बेड कराया गया खाली

नर्सिंग स्टॉफ से जब इस मामले को लेकर बात की गई, तो उनका कहना था कि सिविल सर्जन का आदेश पर बेड को खाली कराया गया था. बता दें कि केंद्रीय मंत्री जितनराम मांझी ग्वालियर से धौलपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. जिस कारण उनको जिला अस्पताल लाया जा रहा है. इसलिए ICU वार्ड का एक पलंग खाली करवाना पड़ा. स्टाफ का कहना था कि "उनके जाने के बाद मरीज को फिर से भर्ती कर लिया जायेगा."

केंद्रीय मंत्री जितनराम मांझी की बिगड़ी तबीयत

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री जितनराम मांझी ग्वालियर से धौलपुर की ओर जा रहे थे. तभी उनकी तबीयत अचानक ख़राब होने की सूचना मिली. धौलपुर जाने के दौरन बीच में मुरैना पड़ता है, इसलिए जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने की खबर मिली थी. अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी मौके पर गई थी. जिसने चेकअप कर दवा देने के बाद मंत्री जी को मध्यप्रदेश की सीमा से राजस्थान के धौलपुर की तरफ रवाना कर दिया.

यहां पढ़ें...

पहली बारिश में खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल! सीहोर जिला अस्पताल के आईसीयू की छत लीकेज, भीगते रहे मरीज

लटेरी के शासकीय अस्पताल में डॉक्टर की इस हरकत से मानवता हुई शर्मसार, वीडियो वायरल

अधिकारियों ने कहा मुझे जानकारी नहीं

इस मामले में जिला अस्पताल के RMO डॉ. सुरेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है, आपके द्वारा मुझे पता चला है. मैं जानकारी लेता हूं कि किसके आदेश पर मरीज को हटाया गया था. वैसे ICU में VIP के लिए पलंग रिजर्व किया गया है, उस कंडीशन में मरीज को नहीं लिया जाता है." कौन VIP था मुझे जानकारी नहीं है. उधर, इस मामले में एडीएम सीबी प्रसाद का कहना है कि "मरीज ICU में थे, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति नहीं थी. केंद्रीय मंत्री की आने की सूचना थी, इसलिए कुछ देर के लिए उनको हटाया गया था. मैंने सिविल सर्जन से बात कर ली है, संभवत उनको वापस भर्ती कर दिया होगा."

मुरैना। लोकतंत्र में आम जनता का क्या महत्व है, यह चुनाव के दौरान पता चलता है और आमजन के वोट से ही नेता सांसद, विधायक और मंत्री बनते हैं. जब वह पद पर पहुंच जाते हैं तो देश के मतदाता को कीड़ा मकोड़ा समझ लिया जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को मुरैना जिला अस्पताल में देखने को मिला. यहां पर चार दिन से आईसीयू वार्ड में एडमिट सांस के वृद्ध मरीज को केंद्रीय मंत्री के भर्ती करने की खबर के बाद गैलरी में पटक दिया गया. अस्पताल प्रबंधन की इस हरकत के विरोध में वृद्ध के परिजन में आक्रोश देखने को मिला. वहीं अब अस्पताल प्रबंधन सफाई देता फिर रहा है.

अस्पताल में मरीज की जान के साथ स्टाफ ने किया खिलवाड़ (ETV Bharat)

मंत्री के लिए मरीज को गली में लिटाया

जिले के सिहोनियां कस्बे के रहने वाले 85 वर्षीय साधू सिंह सिकरवार के फेफड़ों में कफ जम गया था. जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उनके परिजन ने उनको 18 जून को जिला अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया था. बीमार वृद्ध के नाती ने बताया कि शनिवार को स्टाफ ने साधू सिंह को आईसीयू यूनिट से बाहर गली में लिटा दिया. स्टाफ का कहना था कि कोई मंत्री आ रहे हैं उनके लिए पलंग खाली करना है.

सिविल सर्जन के आदेश पर बेड कराया गया खाली

नर्सिंग स्टॉफ से जब इस मामले को लेकर बात की गई, तो उनका कहना था कि सिविल सर्जन का आदेश पर बेड को खाली कराया गया था. बता दें कि केंद्रीय मंत्री जितनराम मांझी ग्वालियर से धौलपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. जिस कारण उनको जिला अस्पताल लाया जा रहा है. इसलिए ICU वार्ड का एक पलंग खाली करवाना पड़ा. स्टाफ का कहना था कि "उनके जाने के बाद मरीज को फिर से भर्ती कर लिया जायेगा."

केंद्रीय मंत्री जितनराम मांझी की बिगड़ी तबीयत

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री जितनराम मांझी ग्वालियर से धौलपुर की ओर जा रहे थे. तभी उनकी तबीयत अचानक ख़राब होने की सूचना मिली. धौलपुर जाने के दौरन बीच में मुरैना पड़ता है, इसलिए जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने की खबर मिली थी. अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी मौके पर गई थी. जिसने चेकअप कर दवा देने के बाद मंत्री जी को मध्यप्रदेश की सीमा से राजस्थान के धौलपुर की तरफ रवाना कर दिया.

यहां पढ़ें...

पहली बारिश में खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल! सीहोर जिला अस्पताल के आईसीयू की छत लीकेज, भीगते रहे मरीज

लटेरी के शासकीय अस्पताल में डॉक्टर की इस हरकत से मानवता हुई शर्मसार, वीडियो वायरल

अधिकारियों ने कहा मुझे जानकारी नहीं

इस मामले में जिला अस्पताल के RMO डॉ. सुरेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है, आपके द्वारा मुझे पता चला है. मैं जानकारी लेता हूं कि किसके आदेश पर मरीज को हटाया गया था. वैसे ICU में VIP के लिए पलंग रिजर्व किया गया है, उस कंडीशन में मरीज को नहीं लिया जाता है." कौन VIP था मुझे जानकारी नहीं है. उधर, इस मामले में एडीएम सीबी प्रसाद का कहना है कि "मरीज ICU में थे, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति नहीं थी. केंद्रीय मंत्री की आने की सूचना थी, इसलिए कुछ देर के लिए उनको हटाया गया था. मैंने सिविल सर्जन से बात कर ली है, संभवत उनको वापस भर्ती कर दिया होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.