मुरैना. हिमाचल प्रदेश की सरकार को जनता नहीं, कुछ षड्यंत्रकारी गिराना चाहते हैं, ये कहना है राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का. शुक्रवार रात मुरैना (Morena) में पत्रकरों से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि वक्त आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो पैसे लेकर बीजेपी की बजाते है.
न्याय यात्रा की तैयारी देखने पहुंचे थे मुरैना
दरअसल, दिग्विजय सिंह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने भोपाल से मुरैना पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव से पहले जनमत हासिल करने के लिए कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है. यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी कर रहे हैं. ये यात्रा शनिवार 2 मार्च को राजस्थान की सीमा पर चंबल राजघाट से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी. एमपी में न्याय यात्रा की पहली सभा मुरैना स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.
Read more- Exclusive: दिग्विजय सिंह से जानें BJP-चुनाव आयोग को किससे है प्यार, दावा- मोदी नहीं होंगे 400 पार |
न्याय यात्रा को लेकर ये बोले दिग्विजय
इस यात्रा का जायजा लेने के लिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार रात मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ' न्याय यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों की आवाज बुलंद करना है. चंबल में कांग्रेस कभी पिछड़ी नहीं है, बल्कि कई बार बेहतर प्रदर्शन किया है. लोकसभा चुनाव जीतकर इस बार एक नया इतिहास बनाएंगे.' इस बार लोकसभा प्रत्याशी कौन होगा, इसका जवाब देते हुए दिग्विजय ने कहा, 'प्रत्याशी चयन का एक पैमाना होता है. इसका फैसला हमारी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी करती है. इसके लिए पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, इसके बाद मामला इलेक्शन कमेटी में जाएगा.