ETV Bharat / state

महाराष्ट्र का आरोपी एमपी में ट्रेन से कूदा, 120 की रफ्तार से चल रही थी राजधानी एक्सप्रेस, हुई दर्दनाक मौत - Accused jumps off the train died - ACCUSED JUMPS OFF THE TRAIN DIED

मुरैना रेलवे ट्रैक पर आरोपी की मौत के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने 3 जवानों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, एक नाबालिग लड़की को भगाकर लाने वाले आरोपी ने महाराष्ट्र पुलिस कस्टडी के दौरान चलती ट्रेन से छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

MORENA RAILWAY DEAD BODY FOUND CASE
महाराष्ट्र के युवक ने पुलिस कस्टडी में चलती ट्रेन से मुरैना में लगाई थी छलांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 5:50 PM IST

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना GRP थाना क्षेत्र में विगत दिनों रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था. जांच में पता चला कि मृतक महाराष्ट्र का अनिकेत जाधव था, जिसने पुलिस कस्टडी से बचने के लिए ट्रेन की टॉयलेट से छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के वाशिंद पुलिस स्टेशन में पदस्थ 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. मृतक युवक को वाशिंद पुलिस अपहरण के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस से ठाणे महाराष्ट्र लेकर जा रही थी.

लड़की को भगाकर दिल्ली लाया था मृतक

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के भिवंडी निवासी 25 वर्षीय अनिकेत जाधव शाहपुर क्षेत्र की एक 16 वर्षीय लड़की को घर से भगाकर दिल्ली ले आया था. इस मामले में लड़की के परिजन ने वाशिंद थाने में अनिकेत के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कराया था. वाशिंद पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो अनिकेत और युवती की लोकेशन दिल्ली में मिली. युवती के परिजन और पुलिस सीधे दिल्ली पहुंची और युवती सहित अनिकेत जाधव को कस्टडी में लिया था.

ये भी पढ़ें:

अधिकारियों की लापरवाही से मरते-मरते बचा युवक, फिर कलेक्टर ने पटवारी और पंचायत सचिव को दी यह सजा

अरे कोई तो ट्रेन रोको, जब तक कोई सुनता ड्रायवर हवा बन उड़ा ले गया गाड़ी, कंट्रोल रुम परेशान

तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस से कूदा था आरोपी

28 अगस्त की रात राजधानी एक्सप्रेस से अनिकेत को लेकर पुलिस मुंबई के लिए रवाना हुए. राजधानी एक्सप्रेस जब मुरैना जिले की सीमा से गुजर रही थी, तभी अनिकेत टॉयलेट करने के लिए बाथरूम में घुसा और चलती ट्रेन में टॉयलेट की खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया. उस दौरान ट्रेन की 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में मुरैना GRP थाना पुलिस नें मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था और मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी. महाराष्ट्र के ठाणे के उप पुलिस अधीक्षक मिलिंद शिंदे ने बताया, ''मुरैना जिले में हुई अनिकेत की मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले एक पुलिस उप निरीक्षक, दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.''

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना GRP थाना क्षेत्र में विगत दिनों रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था. जांच में पता चला कि मृतक महाराष्ट्र का अनिकेत जाधव था, जिसने पुलिस कस्टडी से बचने के लिए ट्रेन की टॉयलेट से छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के वाशिंद पुलिस स्टेशन में पदस्थ 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. मृतक युवक को वाशिंद पुलिस अपहरण के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस से ठाणे महाराष्ट्र लेकर जा रही थी.

लड़की को भगाकर दिल्ली लाया था मृतक

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के भिवंडी निवासी 25 वर्षीय अनिकेत जाधव शाहपुर क्षेत्र की एक 16 वर्षीय लड़की को घर से भगाकर दिल्ली ले आया था. इस मामले में लड़की के परिजन ने वाशिंद थाने में अनिकेत के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कराया था. वाशिंद पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो अनिकेत और युवती की लोकेशन दिल्ली में मिली. युवती के परिजन और पुलिस सीधे दिल्ली पहुंची और युवती सहित अनिकेत जाधव को कस्टडी में लिया था.

ये भी पढ़ें:

अधिकारियों की लापरवाही से मरते-मरते बचा युवक, फिर कलेक्टर ने पटवारी और पंचायत सचिव को दी यह सजा

अरे कोई तो ट्रेन रोको, जब तक कोई सुनता ड्रायवर हवा बन उड़ा ले गया गाड़ी, कंट्रोल रुम परेशान

तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस से कूदा था आरोपी

28 अगस्त की रात राजधानी एक्सप्रेस से अनिकेत को लेकर पुलिस मुंबई के लिए रवाना हुए. राजधानी एक्सप्रेस जब मुरैना जिले की सीमा से गुजर रही थी, तभी अनिकेत टॉयलेट करने के लिए बाथरूम में घुसा और चलती ट्रेन में टॉयलेट की खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया. उस दौरान ट्रेन की 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में मुरैना GRP थाना पुलिस नें मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था और मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी. महाराष्ट्र के ठाणे के उप पुलिस अधीक्षक मिलिंद शिंदे ने बताया, ''मुरैना जिले में हुई अनिकेत की मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले एक पुलिस उप निरीक्षक, दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.