मुरैना: किसानों ने रबी की बुआई के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर कृषि उपज मंडी में डीएपी खाद का वितरण शुरू हो गया है. लेकिन किसानों को खाद लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. कृषि उपज मंडी में सुबह 5 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो जा रही है. भीड़ अधिक होने की वजह से कई किसानों को खाद पाने के लिए पूरे दिन इंतजार करना पड़ रहा है. केन्द्र पर पानी और छांव की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को और दिक्कतें आ रही हैं.
किसान रबी फसल की तैयारी में लगे
इस साल का मानसून सीजन अब समाप्ति की ओर है. मानसून खत्म होते ही किसान सरसों की बोवनी में लग जाते हैं. इसके लिए वे डीएपी खाद को पहले ही स्टोर कर लेना चाह रहे हैं. मुरैना शहर के कृषि उपज मंडी के वितरण केंद्र पर खाद का वितरण हो रहा है. खाद लेने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. जिस वजह से केन्द्र पर काफी भीड़ बढ़ जा रही है. मंगलवार को बिना टोकन के ही खाद का वितरण कर दिया गया. इसके कुछ समय बाद काउंटर बंद कर दिया गया. बचे लोगों से बुधवार को आने के लिए कह दिया गया था.
खाद के लिए केंद्र पर लग रही लंबी लाइन
बुधवार को किसान सुबह 5 बजे से ही केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए थे. लेकिन टोकन बंटने में देरी की वजह से लाइन काफी लंबी हो गई. इससे किसानों को चिलचिलाती धूप में परेशान होना पड़ा. लाइन में कई महिलाएं भी लगी हुई थीं. वितरण केन्द्र पर पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खाद लेने आए किसान राजकुमार ने बताया कि, "वह पिछले 4 दिनों से लगातार आ रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक खाद नहीं मिली है." उन्होंने कहा कि, दिन भर लाइन में लगते हैं और शाम हो जाने पर वितरण बंद हो जाता है.
यह भी पढ़ें: अशोकनगर के किसानों में ये कैसा कन्फ्यूजन, खास सेंटर पर भीड़ देखकर अधिकारियों का छूटा पसीना फसलों के MSP आंदोलन में अब कक्का जी की हुंकार, ऐसी है सत्याग्रह की रूपरेखा |
'जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है'
कृषि उपज मंडी वितरण केन्द्र पर भारी भीड़ को लेकर मुरैना अपर कलेक्टर चन्द्रभूषण प्रसाद ने कहा कि, "जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. खाद की कोई समस्या नहीं है. डिमांड अधिक होने के कारण वितरण केंद्रों पर भीड़ बढ़ने की वजह से किसानों को थोड़ी परेशानियों का जरूर सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही पानी और छांव की व्यवस्था कराई जाएगी."