मुरैना: जिले की सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक सरला रावत के भतीजे और भतीजी से 70 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने विधायक सरला रावत के नंबर पर कॉल किया. जब विधायक के पीएसओ ने फोन उठाया तो ठग ने उनसे कहा कि मैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबलगढ़ का मैनेजर बोल रहा हूं. बैंक में दो पदों पर नियुक्ती होनी है. आप अपने पहचान वालों की नौकरी लगवा दें. इसके बाद विधायक ने पीएसओ से भतीजे और भतीजी का नंबर देने के लिए कहा. जिसके बाद पीएसओ ने उनके नंबर ठग को दे दिए.
नौकरी लगवाने के नाम पर हुई ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक कि कुछ समय पूर्व विधायक सरला रावत के मोबाइल पर एसबीआई में नौकरी का ऑफर आया था. जब विधायक ने यह मैसेज देखा तो बातचीत की और बोला कि भतीजे एवं भतीजी को आप यह सब बता दीजिए. इसके बाद विधायक के भतीजे एवं भतीजी ने सोचा कि बुआ ने कहा है, तो देख लेते हैं. उन्होंने एसबीआई के मैनेजर के नाम पर किए गए कॉल के बाद उस खाते में 70000 रुपए डाल दिए. बाद में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई . कोई नौकरी का ऑफर नहीं है. ठगी होने के बाद भतीजे और भतीजी ने बुआ को इसकी जानकारी दी.
ठगी मामले में FIR दर्ज
इस मामले में विधायक सरला रावत का कहना है कि "जब हमारे साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता के साथ क्या होता होगा? उन्होंने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत भी करवाई है. वहीं बेलगढ़ा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है."
यहां पढ़ें... अगर आपको आ रहा है घर बैठे पैसे कमाने का मैसेज, तो हो जाइये सावधान, महिला से 41 लाख की ठगी |
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
बेलगढ़ा पुलिस ने मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिस नंबर से उनको कॉल आया था. उसकी जांच की तो पता चला कि उत्तर प्रदेश से कॉल आया था. बेलगढ़ा पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.