ETV Bharat / state

मुरैना में बाड़े में घुसे हथियारबंद बदमाश, पशुमालिकों को बंधक बना ले गए 5 भैंसें - MORENA THEFT BUFFALOES

चम्बल में बदमाश अब बंदूक के दम पर भैंसें भी चोरी करने लगे हैं. पशु मालिकों को बंधक बनाकर बीहड़ में ले गए.

Morena theft buffaloes
मुरैना में बाड़े में घुसे हथिारबंद बदमाश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 7:57 PM IST

मुरैना : मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डोमपुरा गांव में आधी रात हथियारों के दम पर बदमाशों ने पशुपालकों को बंधक बनाकर 5 भैंसों को खोला और अपने साथ ले गए. साथ ही दोनों पशुपालकों को भी बंधक बनाकर बीहड़ में ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बदमाशों की आमद से ग्रामीण भयभीत हैं.

पशुपालकों के मुंह में कपड़ा ठूंसा

डोमपुरा निवासी पशुपालक राकेश जाटव का लडक़ा अरुण और उसका रिश्तेदार अमर सिंह जाटव अपने भैंसों के बाड़े में सो रहे थे. इसी दौरान आधी रात को आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए, जिसमें से कुछ लोगों के पास हथियार थे. बदमाश पीछे बाउंड्री पर रखे पाइप के सहारे अंदर घुसे और सबसे पहले उन्होंने पशुपालकों के मुंह बांध दिए और हथियारों की दम पर दूध देने वाली 5 भैंस खोली. बिना दूध की भैंसों को छोड़ दिया. बदमाशों ने अमर सिंह जाटव व अरुण जाटव के पीछे को हाथ बांध दिए और भैंसों के साथ पशुपालकों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए.

मुरैना में पशु मालिकों को बंधक बनाकर 5 भैंसें चोरी (ETV BHARAT)

न भैंसों का सुराग लगा और न ही बदमाशों का

पीड़ितों के अनुसार बदमाशों ने उन्हें आसान नदी के बीहड़ में छोड़ दिया. लेकिन भैंसों को साथ ले गए. इसके बाद पशुपालक घर लौटे तो उन्होंने परिजनों को पूरी घटना सुनाई. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने पूरे बीहड़ में तलाश की लेकिन बदमाश और उनकी भैंसों का कोई सुराग नहीं लग सका. सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.

मुरैना : मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डोमपुरा गांव में आधी रात हथियारों के दम पर बदमाशों ने पशुपालकों को बंधक बनाकर 5 भैंसों को खोला और अपने साथ ले गए. साथ ही दोनों पशुपालकों को भी बंधक बनाकर बीहड़ में ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बदमाशों की आमद से ग्रामीण भयभीत हैं.

पशुपालकों के मुंह में कपड़ा ठूंसा

डोमपुरा निवासी पशुपालक राकेश जाटव का लडक़ा अरुण और उसका रिश्तेदार अमर सिंह जाटव अपने भैंसों के बाड़े में सो रहे थे. इसी दौरान आधी रात को आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए, जिसमें से कुछ लोगों के पास हथियार थे. बदमाश पीछे बाउंड्री पर रखे पाइप के सहारे अंदर घुसे और सबसे पहले उन्होंने पशुपालकों के मुंह बांध दिए और हथियारों की दम पर दूध देने वाली 5 भैंस खोली. बिना दूध की भैंसों को छोड़ दिया. बदमाशों ने अमर सिंह जाटव व अरुण जाटव के पीछे को हाथ बांध दिए और भैंसों के साथ पशुपालकों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए.

मुरैना में पशु मालिकों को बंधक बनाकर 5 भैंसें चोरी (ETV BHARAT)

न भैंसों का सुराग लगा और न ही बदमाशों का

पीड़ितों के अनुसार बदमाशों ने उन्हें आसान नदी के बीहड़ में छोड़ दिया. लेकिन भैंसों को साथ ले गए. इसके बाद पशुपालक घर लौटे तो उन्होंने परिजनों को पूरी घटना सुनाई. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने पूरे बीहड़ में तलाश की लेकिन बदमाश और उनकी भैंसों का कोई सुराग नहीं लग सका. सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.