मुरैना। मुरैना में समाज एक बार फिर शर्मसार हुआ है. यहां एक महिला को बच्चे नहीं होने पर पति ने अपनी ही पत्नी का दो युवकों से रेप करवा दिया. महिला ने परिजनों के साथ पहुंचकर अपने पति और दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए पति और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी के साथ करवाया रेप
पीड़ित महिला ने अपनी मां के साथ माताबसैया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि मेरे दामाद में कमी होने के कारण शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी मेरी लड़की के कोई भी बच्चा नहीं हुआ है. 6 फरवरी 2024 को मेरी लड़की अपने पति के साथ अपनी ससुराल मुरैना की तरफ जा रही थी. मेरे दामाद ने मेरी लड़की को रास्ते में पास में सरसों खेत में ले गया जहां दो अज्ञात व्यक्ति बुलवाकर मेरी लड़की के साथ दुराचार करवाया ताकि उसके बच्चे हो जायें. धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना माताबसैया में धारा 376, 506, 120बी, 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान पीड़िता का बयान न्यायालय में कराया गया. जिसमें पीड़िता ने दो अज्ञात आरोपियों के साथ पति कमलेश के कहने पर गलत काम करना बताया.
ये भी पढ़ें: |
पुलिस ने घोषित किया था इनाम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर 03-03 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. थाना प्रभारी माताबसैया के निर्देशन में गठित टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की और लोगों से पूछताछ की. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों सहित पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पास ही में बन रही एक नई कॉलोनी में लेबर का काम करते थे वहीं से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.